11.9 C
New York
Friday, Apr 19, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsमहाराष्ट्रराजनीति

धनुष बाण के बाद शिवसेना भवन पर दावा ठोक सकता है शिंदे गुट

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,

मुंबई। महाराष्ट्र में अब एक बार फिर सियासी पारा चढ़ चुका है. चुनाव आयोग द्वारा शिंदे गुट को शिवसेना का चुनाव चिन्ह और नाम मिलने के बाद से महाराष्ट्र की राजनीति में बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. इस बीच अब खबर आ रही है कि शिंदे गुट शिवसेना भवन पर भी अपना दावा कर सकता है. हालांकि ये सबके मन में सवाल है कि शिंदे गुट को नाम और निशान मिलने के बाद शिवसेना भवन पर किसका अधिकार होगा ।शिवसेना भवन आधिकारिक तौर पर शिवसेना का दफ्तर है और सभी बैठकें यहीं होती हैं. यह ठाकरे फैमिली की निजी प्रॉपर्टी नहीं है. बल्कि दफ्तर के नाम पर रजिस्टर्ड है. इस स्थित में एकनाथ शिंदे गुट के शिवसेना भवन मिल सकता है. उद्धव ठाकरे अपने सभी विधायकों व सांसदों के साथ आज दोपहर 1 बजे मातोश्री पर बैठक करेंगे. इस बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा होगी. निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले समूह को ‘शिवसेना’ नाम और उसका चुनाव चिह्न ‘तीर-कमान’ आवंटित किया. इसे उद्धव ठाकरे के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। तीन सदस्यीय आयोग ने शिंदे द्वारा दायर छह महीने पुरानी याचिका पर सर्वसम्मत आदेश में कहा कि वह विधायक दल में पार्टी की संख्या बल पर निर्भर था, जहां मुख्यमंत्री को 55 में से 40 विधायकों और 18 में से 13 लोकसभा सदस्यों का समर्थन हासिल था. आदेश में, तीन सदस्यीय आयोग ने ठाकरे गुट को शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नाम और ‘मशाल’ चुनाव चिह्न को बनाए रखने की अनुमति दी, जो उसे राज्य में विधानसभा उपचुनावों के समाप्त होने तक एक अंतरिम आदेश में दिया गया था।

Related posts

राजस्थानी मंडल गोकुलधाम यशोधाम का होलिकोत्सव कार्यक्रम संपन्न

starmedia news

युवाओं को आकर्षित करने हेतु इसरो की सराहनीय पहल,  टैलेंट की खोज ,इसरो का युवा विज्ञानी कार्यक्रम का आयोजन अप्रैल में 

starmedia news

World Record India – The Team Gave A Record To Two Ganpati Pandals

cradmin

Leave a Comment