
जिले में कुल 14.40 करोड़ रुपये की लागत से 421 कार्य किए जायेंगे,
हर जिले में 75 तालाब बनाने का लक्ष्य है – मंत्री कनुभाई देसाई
स्टार मीडिया न्यूज,
वलसाड। वलसाड तालुका के डुंगरी गांव में वित्त, ऊर्जा एवं पेट्रोरसायन मंत्री कनुभाई देसाई ने डुंगरी तालाब की गहराई हेतु रु. 5 लाख के कार्य का खातमुहूर्त कर जिले में ‘सुजलाम सुफलाम जल अभियान -2023’ का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत जिले में कुल 14.40 करोड़ रुपये के कुल 421 कार्य तालाब को गहरा करने और नदी को पुनर्जीवित करने के लिए किए जायेंगे।
कनुभाई देसाई ने कहा कि नर्मदा की ‘सरदार सरोवर योजना’ से गुजरात में पीने के पानी की समस्या हमेशा के लिए दूर हो गई है। जबकि अपना जिला गुजरात में सबसे अधिक वर्षा वाला जिला है, यह अतिरिक्त और व्यर्थ पानी की सुजलाम सुफलाम योजना के माध्यम से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करके भविष्य के लिए पानी बचाने का एक प्रयास है। यह लक्ष्य तभी प्राप्त होगा जब इस संचित जल का संयम से उपयोग किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई मोदी ने आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर अगली पीढ़ी के भविष्य को सुरक्षित करने का संकल्प लिया है कि प्रत्येक जिले में 75 सरोवर बनाए गए हैं और पर्यावरण की रक्षा के लिए अब तक 75 वड़ के वन तैयार किए जा चुके हैं।
सुजलाम सुफलाम योजना के तहत तालाबों को गहरा करना, नए चेक डैम और तालाबों का निर्माण, चेक डैम से गाद निकालना, चेक डैम की मरम्मत करना, जलाशय से गाद निकालना, वर्षा जल संचयन, नहरों और नदियों/ सिंक की सफाई, मिट्टी के तटबंध, गेबियन, चेक वॉल, खेत तालाबों, पेयजल लाइनों, जंगल की सफाई, नदी के किनारे वृक्षारोपण, अपशिष्ट बांध की मरम्मत आदि का कार्य किया जाएगा।
इस अवसर पर जिला पंचायत प्रमुख श्रीमती अलकाबेन शाह, सांसद डॉ. के.सी.पटेल और कलेक्टर क्षिप्रा आग्रे ने कार्यक्रम को संबोधित किया।
इस कार्यक्रम में जिला संगठन प्रमुख हेमंत कंसारा, जिला संगठन महामंत्री शिल्पेश देसाई एवं कमलेशभाई पटेल, जिला विकास अधिकारी मनीष गुरवानी, पारडी प्रांत अधिकारी डी. जे. वसावा, दमनगंगा स्कीम डिवीजन वलसाड के कार्यकारी अभियंता एम. एम. गांवित, पारडी तालुका पंचायत प्रमुख मित्तलबेन पटेल व पारडी मामलातदार आरआर चौधरी उपस्थित थे।