9 C
New York
Friday, Mar 29, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsमहाराष्ट्र

मनपा कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन को लेकर किया शंखनाद

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,

मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका के कर्मचारी जो 2005 के बाद महानगर पालिका के सभी विभागों में कार्यान्वित हैं जिन्हें प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय पेंशन योजना NPS से जोड़कर रखा गया है जो कर्मचारियों के हित में नहीं है। उक्त सभा की अध्यक्षता म्युनिसिपल मजदूर यूनियन के अध्यक्ष अशोक जाधव ने की। विशिष्ट अतिथियों में सरचिटणिस वामन राव कविस्कर एवं म्युनिसिपल बैंक संचालक भानुदास भोईर के साथ यूनियन के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।मीडिया प्रभारी एवं यूनियन के सक्रिय कार्यकर्ता विनय शर्मा दीप ने बताया कि कर्मचारी सेवानिवृत्त होने के पश्चात उनका परिवार और स्वयं सुरक्षित नहीं है। उपस्थित पदाधिकारियों ने कहा यह प्रशासन की कर्मचारियों के विरुद्ध रणनीति बनाई गई है जिसमें नेताओं को पूर्ण सुरक्षित रखकर उन्हें पुरानी पेंशन योजना दी गई किंतु 2005 के बाद लगे हुए सभी कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना से कोसों दूर रखे गए। किंतु इस षड्यंत्र का खुलासा अब हो गया है अब कर्मचारी मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं जो म्युनिसिपल मजदूर यूनियन मुंबई को साथ लेकर शंखनाद कर चुके हैं।अब सिर्फ एक ही उद्देश्य पुरानी पेंशन OPS की बहाली हो और कर्मचारियों का परिवार सुरक्षित हो उनका भविष्य सुरक्षित हो। कर्मचारियों का कहना है कि प्रशासन द्वारा लिया गया यह कौन सा न्याय है जिसमें नगरसेवक, विधायक और सांसद 5 साल सेवा करने के पश्चात पुरानी पेंशन योजना लाभ लें और जिन्होंने 30 से 35 वर्ष प्रशासन के अधीन रहकर जनता की सेवा की है उन्हें पुरानी पेंशन OPS योजना से दूर रख कर नई पेंशन योजना NPS दी जा रही है। अब यह अन्याय सहन नहीं किया जाएगा या तो नेताओं की पेंशन बंद की जाए अथवा पुरानी पेंशन योजना कर्मचारियों को लौटाई जाए।

Related posts

मीरा भायंदर को लव जिहाद और लैंड जिहाद मुक्त बनाने के लिए 12 मार्च को हिंदू जन आक्रोश मोर्चा

starmedia news

आखिर क्यूं लगा है ईरान में लॉक डाउन , जानें बड़ी वजह

starmedia news

उत्तर मुंबई को स्लम फ्री बनाना सबसे बड़ी प्राथमिकता– गोपाल शेट्टी

starmedia news

Leave a Comment