6.2 C
New York
Thursday, Apr 25, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsगुजरात

स्व. आर वैकंटरामन परिवार ट्रस्ट वडोदरा निर्मित वाघवण के मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा मार्च में

वर्तमान में मोहपाड़ा गांव में पंचदेव प्रतिमाओं की प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया गया
स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 
वलसाड। पिछले कुछ समय से धरमपुर और कपराडा तालुका के भीतरी इलाकों में धार्मिकता का माहौल बना रहे, इसके लिए स्व. आर वैकंटरामन फेमिली ट्रस्ट बड़ोदरा हनुमान मंदिर समूह वलसाड के साथ मिलकर नाना प्रकार के मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। इनमें से धरमपुर तालुका के आंतरिक क्षेत्र में आने वाले वाघवण में बने मंदिर में प्रतिमाओं की प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन आगामी मार्च महीने में किया जाने वाला है।
हाल ही में धरमपुर तालुका के आंतरिक क्षेत्र मोहपाड़ा-मूलगाम में हनुमान मंदिर पटांगण में पंचदेव की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ की गई। इस दौरान गांव में शोभायात्रा, पंचकुंडी यज्ञ आदि कार्यक्रम हुए और वलसाड के श्रद्धालुओं के सहयोग से महाप्रसाद भी आयोजित किया गया था, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में फेमिली ट्रस्ट वड़ोदरा के प्रमुख रजनीभाई वैष्णव, हनुमान मंदिर समूह वलसाड के विष्णुभाई पाटिल, वलसाड तालुका के व्यापारी महामंडल के संयुक्त मंत्री दिनेशभाई भानुशाली, सेवानिवृत्त आचार्य बी. एन. जोशी, सरपंच सखारामभाई, अग्रणी प्रमोदभाई भुसारा, कुशनभाई आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। मंदिर निर्माण में सूरत के मानव सेवा संस्थान ‘छायड़ो’ ने भी सहयोग किया। विभिन्न संस्थाओं के साथ साथ गांव के मातृभूमि सेवा केंद्र व गांव के बजरंग सेवा मंडल जैसी संस्थाओं ने भी सेवा कार्य किया।

Related posts

वलसाड की कुसुम विद्यालय में शिशुविहार ‘फन स्टेशन’ द्वारा संगीत-नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया

starmedia news

વડાપ્રધાન શ્રી નરેન્દ્રભાઈ મોદીએ આપેલા ગ્રીન ગ્રોથના સંકલ્પને સાકાર કરવાની દિશામાં, મુખ્યમંત્રી શ્રી ભૂપેન્દ્ર પટેલનું એક નક્કર કદમ

starmedia news

अमेरिकियों का बढ़ता हिंदी प्रेम, भारत की संस्कृति और सभ्यता को जानने की ललक। 

cradmin

Leave a Comment