15.8 C
New York
Wednesday, Mar 22, 2023
Star Media News
Breaking News
Newsमहाराष्ट्र

कांग्रेसी नेता अवनीश तीर्थराज सिंह ने की मलाड के अग्नि पीड़ित 67 परिवारों की मदद

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,
मुंबई। जामऋषि नगर, दिंडोशी मलाड पूर्व में एक दुखद घटना में पिछले हफ़्ते , भीषण आग से 67 झोपड़े जल के राख हो गये। मुंबई अध्यक्ष भाई जगताप  के आह्वान पर युवा नेता और उत्तर भारतीय प्रकोष्ठ के कार्याध्यक्ष अवनीश तीर्थराज सिंह ने कल आधिकारिक रूप से 67 पीड़ित परिवारों के मूलभूत ज़रूरतों को पूरा करने के लिये प्रत्येक परिवार को 10 हजार रुपये सहायता राशि दी  और कहा कि मुंबई कांग्रेस भाई जगताप के नेतृत्व में आगे भी इसी तरह से ज़रूरतमंद लोगो के साथ मज़बूती के साथ खड़ी रहेगी।
ज्ञात हो कि घटना के तुरंत बाद भाई जगताप और अवनीश तीर्थराज सिंह ने घटनास्थल का दौरा किया और सभी पीड़ित परिवारों को राशन किट दिये। झोपड़े जल के रख हो गये थे लेकिन लोग वही पर गुजरा कर रहे थे जिसको देखकर भाई जगताप ने राज्य सरकार की कड़ी आलोचना की और कहा कि पीड़ितो को तुरंत शेल्टर होम्स में शिफ्ट करना चाहिए और इनके घरों की पुनर्माण होने के बाद फिर लोगो को उनके घर में लाना चाहिये।

Related posts

मुंबई के गोरेगांव में आयोजित गटप्रमुखों के सम्मेलन में विरोधियों पर गरजे विधायक सुनील प्रभु। 

cradmin

छत्रपति शिवाजी जयंती के अवसर पर शिवसेना ने निकाली मोटरसाइकिल रैली

starmedia news

शरद पवार ने की डॉ अनील काशी मुरारका के सामाजिक कार्यों की सराहना

starmedia news

Leave a Comment