10.2 C
New York
Thursday, Mar 30, 2023
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsमहाराष्ट्र

मीरा भाइंदर मनपा द्वारा स्वच्छता रैकिंग में मेडीटेक अस्पताल को प्रदान किया तीसरा पुरस्कार

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,
मीरा – भाइंदर ।  मीरा रोड स्थित मेडीटेक अस्पताल को महानगर पालिका द्वारा स्वच्छता रैकिंग में तीसरा पुरस्कार प्रदान किया गया है। इससे अस्पताल प्रबंधन में खुशी की लहर फैल गयी है। एक समारोह के दौरान डॉ॰ नवनाथ ए. हेगड़े को मनपा अधिकारियों तथा पुलिस अधिकारियों द्वारा यह सम्मान प्रदान किया गया ।
बता दें कि इस अस्पताल का संचालन प्रतिभाशाली डॉ॰ साईंनाथ हेगड़े व सीनियर डॉ॰ एन. ए. हेगड़े द्वारा किया जाता है। डॉ॰ एन. ए. हेगड़े हमेशा गरीबों और जरूरतमंद मरीजों की सेवा के लिये प्रसिद्ध हैं। उनकी समाजसेवा के कारण उन्हें बहुत से पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। मेडीटेक अस्पताल के अलावा उनका साईं बाबा अस्पताल भी मशहूर है। डॉ॰ हेगड़े का कहना है कि वे चिकित्सा के क्षेत्र को समाजसेवा का एक माध्यम मानते हैं और जब तक जियेंगे वे लोगों की सेवा करते रहेंगे ।

Related posts

राज्यपाल एवं डिप्टी सीएम ने किया डॉ मंजू लोढ़ा की पुस्तक का लोकार्पण। 

cradmin

डॉ रोशनी किरण को मिला संत नामदेव विधा पुरस्कार

starmedia news

Leave a Comment