15.8 C
New York
Wednesday, Mar 22, 2023
Star Media News
Breaking News
Newsउत्तर प्रदेश

संघर्षों से लड़कर आगे बढ़ने वाला ही विजेता – कैलाश नाथ तिवारी

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,

जौनपुर। कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ते समय अनेक संघर्षों का मुकाबला करना पड़ता है। संघर्षों से लड़ कर आगे बढ़ने वाला ही विजेता कहलाता है। इसलिए संघर्षों का डटकर मुकाबला करना चाहिए। प्राथमिक विद्यालय महमदपुर, बदलापुर जौनपुर में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए अल्मोड़ा, उत्तराखंड के प्रोजेक्ट डायरेक्टर कैलाश नाथ तिवारी ने उपरोक्त बातें कही। कार्यक्रम में उपस्थित केंद्रीय तिब्बती विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ बाबूराम त्रिपाठी ने कहा कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा प्राप्त करने वाले अनेक लोग आज बड़े-बड़े पदों पर आसीन है। स्कूल के प्रधानाध्यापक राजीव पांडे और की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि आज इस विद्यालय के बच्चे हर प्रतियोगिताओं में विद्यालय और गांव का नाम रोशन कर रहे हैं। प्रवक्ता डॉ विजय शंकर तिवारी और वरिष्ठ पत्रकार डॉ सुभाष चंद्र पांडे ने भी बच्चों को उत्साहित करते हुए प्रेरित किया। कार्यक्रम की सहयोगी के रुप में शिक्षामित्र नीलम देवी उपस्थित रहीं।कार्यक्रम का संचालन मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे ने किया।

Related posts

नानापोंढ़ा वन विभाग की टीम ने 2.90 रूपये की कीमत की साग की लकड़ी बरामद किया। 

cradmin

राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था नवकुंभ के तत्वाधान में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन,

starmedia news

श्री स्वामीनारायण शिक्षा सेवा केंद्र सलवाव ‘शिक्षापत्री’ सभागार तथा फार्मेसी कॉलेज की पांच उन्नत प्रयोगशालाओं का उद्घाटन किया गया। 

cradmin

Leave a Comment