7.2 C
New York
Friday, Apr 19, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsगुजरातविविध

वलसाड जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में मनाया गया

कलेक्टर ने महिलाओं द्वारा डिजिटल तकनीक एवं इनोवेशन का अधिक से अधिक उपयोग पर बल दिया
 स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, वलसाड। महिलाओं को सम्मानित करने और महिलाओं की शक्ति को उजागर करने और उनकी क्षमता को प्रोत्साहित और प्रेरित करने के लिए हर साल 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। इसके अनुसरण में वलसाड जिला महिला एवं बाल विभाग व सरकारी डिग्री तथा पॉलिटेक्निक कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में 1 मार्च को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। विशेष रूप से उपस्थित जिला कलेक्टर श्री क्षिप्रा आग्रे ने महिलाओं से टेक्नोलॉजी और इनोवेशन से जुड़ने का आह्वान किया।
संयुक्त राष्ट्र संघ (यूएनओ) द्वारा हर साल एक अलग थीम तय करता है और इसे पूरी दुनिया में मनाता है। वर्ष 2023 की थीम के लिए डिजिट ऑल ‘इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी फॉर जेंडर इक्वेलिटी’ घोषित की गई है। जो थीम के आधार पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत वलसाड जिला प्रशासन द्वारा इंजीनियरिंग कॉलेज में वलसाड जिला कलेक्टर श्री क्षिप्रा आग्रे की प्रेरक उपस्थिति में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम में वलसाड इंजीनियरिंग कॉलेज के छह छात्रों के साथ INNOVATION AND TECHNOLOGY FOR GENDER EQUALITY विषय पर एक टॉक शो आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में कलेक्टर ने महिलाओं द्वारा डिजिटल तकनीक और इनोवेशन का अधिक से अधिक उपयोग पर जोर दिया और डोरबेल और मिक्सर के आविष्कार का उदाहरण दिया और बताया कि कैसे डिजिटल तकनीक और इनोवेशन महिलाओं के लिए वरदान है। वलसाड जिला महिला एवं बाल अधिकारी श्वेताबेन देसाई, सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज की आचार्य डॉ. वी एस. पुराणी, कॉलेज के वुमन सेल डेवलपमेंट के चेयरमैन प्रो. ख्याति के. मोदी और पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रभारी प्रिंसिपल आर. आर. शुक्ला द्वारा थीम आधारित भाषण प्रस्तुत किया गया। इसके साथ ही INNOVATION AND TECHNOLOGY FOR GENDER EQUALITY विषय पर (ऑनलाइन) निबंध स्पर्धा आयोजित की गई। इस आयोजन में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं व स्टाफ मौजूद रहे।

Related posts

मुंबई प्रेस क्लब की ओर से आयोजित शानदार कवि सम्मेलन संपन्न

starmedia news

30 सितंबर, 2023 तक पूर्ण होगा विद्याविहार रेलवे ब्रिज का निर्माण

starmedia news

उत्तर मुंबई को स्लम फ्री बनाना सबसे बड़ी प्राथमिकता– गोपाल शेट्टी

starmedia news

Leave a Comment