12.3 C
New York
Friday, Apr 26, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsमहाराष्ट्र

अस्मिता मिश्रा की आत्महत्या को लेकर सवालिया निशान, घटना के 3 दिन बाद पुलिस ने दर्ज की FIR

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,

भायंदर। शादी के एक साल के बाद ही एक युवती द्वारा ‘आत्महत्या’ का मामला सामने आया है। युवती के पिता द्वारा इसे हत्या का मामला बताया जा रहा है और पुलिस पर मामलें में ढील बरतने का आरोप लगाया जा रहा है। घटना 24 फरवरी सुबह 9.30 बजे की है जब अस्मिता मिश्रा ने फांसी लगा लिया, जबकि पुलिस ने तीन दिन बाद सोमवार को इस मामलें में मृतका के पति सहित ससुराल वालों पर एफआईआर दर्ज की। इस मामलें में पुलिस पुलिस ने पति अभय मिश्रा, मनीष मिश्रा (ससुर), प्रेमलता (सास), सहित देवर और ननद के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।मृतका के पिता अमर मिश्रा ने बताया कि अस्मिता की शादी एक वर्ष पूर्व आरोपी अभय मिश्रा के साथ हुई थी। लगभग 8 माह पूर्व मायके से विदाई (गवना) के बाद अस्मिता, अभय मिश्रा के घर पर रहने चली आयी। तभी से आरोपी और उसका परिवार अस्मिता को पैसे के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। विगत 24 फरवरी को आरोपी के परिवार ने उनके अस्मिता द्वारा फांसी लगाये जाने के बारे में सूचित किया। अमर मिश्रा का आरोप है कि आरोपी और परिवारवालों ने कानूनी प्रक्रिया का पालन नहीं किया है और हत्या को आत्महत्या बनाने का प्रयास कर रहे है। अमर मिश्रा का आरोप है कि पुलिस मामले में लीपापोती कर रही है। अंततः सामजिक और राजनीतिक हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने घटना के 3 दिन बाद एफआईआर दर्ज किया। उपस्थित प्रतिनिधिमंडल में अधिवक्ता की हैसियत से अपनी माँग रखते हुए एडवोकेट राजकुमार मिश्रा ने जाँच अधिकारी को तुरंत हटाने और त्वरित एफ़आइआर दर्ज करने की माँग रखी साथ ही साक्ष्यों को छिपाने और सबूतों को मिटाने वाले लोगो पर भी विभागीय कार्यवाही की माँग की गई जिसे काशीमिरा के पुलिस निरीक्षक ने तुरंत स्वीकार कर लिया। एफ़आइआर दर्ज होने के उपरांत पाँच लोगो को गिरफ़्तार किया जा चुका है, लेकिन पति अब भी पुलिस कि पहुँच से फ़रार है,काशिमिरा पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संदीप कदम ने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है। इस मामलें में सास, ससुर सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पति अभय मिश्रा अभी फरार है।

Related posts

निखिल नंदा की शानदार सक्सेस पार्टी का “आखिरी सच”, बॉलीवुड और कारपोरेट जगत की हस्तियां रहीं उपस्थित

starmedia news

 वित्त मंत्री श्री कनुभाई देसाई द्वारा किया गया वलसाड में राखी व हस्तकला मेले का शुभारंभ

starmedia news

मेट्रो 3 के तहत कोर्ट के खर्च की जानकारी देने से इन्कार, आरटीआई एक्टिविस्ट अनिल गलगली ने मांगी थी जानकारी

starmedia news

Leave a Comment