15.8 C
New York
Wednesday, Mar 22, 2023
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsमहाराष्ट्रराजनीति

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से जगी शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट की उम्मीद

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,

मुंबई। चुनाव आयुक्त की नियुक्ति को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा कमेटी गठन करने के फैसले का स्वागत करते हुए शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि उनकी पार्टी लगातार चुनाव आयुक्त और चुनाव आयोग को लेकर सवाल उठाती रही है। सुप्रीम कोर्ट ने एक सही फैसला दिया है। यह पूरी तरह से निष्पक्ष और सर्वमान्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि नए चुनाव आयुक्त की नियुक्ति से शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के साथ-साथ सभी विपक्षी पार्टियों को निष्पक्ष न्याय मिलेगा। आनंद दुबे ने कहा कि आयुक्त की नियुक्ति को लेकर उनकी पार्टी ने ठीक वैसे ही प्रक्रिया की मांग की थी, जैसा कि सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि यदि यह फैसला पहले आया होता तो शायद उनकी पार्टी के साथ अन्याय नहीं होता। ज्ञातव्य है कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने नए फैसले में चुनाव आयुक्त की नियुक्ति के लिए प्रधानमंत्री, विरोधी पक्ष नेता तथा सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की एक कमेटी बनाने की बात कही है।

Related posts

किसानों को आवंटित भूखंड और प्रतीक्षा सूची को अपडेट करने की मांग

starmedia news

विनय शर्मा दीप लिखित मैथिली पुस्तक में शूरवीर बिरसा मुंडा जीवनी सुविख्यात,

starmedia news

सरकार की मंशा “भविष्य के लिए बचत न करें, आज ही कमाएं और खर्च करें”-  सीए कार्तिक जोशी, Government’s intention is “Don’t save for future, earn and spend today”- CA Karthik Joshi

starmedia news

Leave a Comment