15.8 C
New York
Wednesday, Mar 22, 2023
Star Media News
Breaking News
Newsगुजरात

वापी तालुका के अब्दुल कलाम हॉल में योग संवाद बैठक का आयोजन किया गया

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,
वापी । गुजरात राज्य योग बोर्ड के द्वारा वापी तालुका में योग संवाद बैठक का आयोजन अब्दुल कलाम हॉल में किया गया है। जिसमें मुख्य मेहमान के तौर पर गुजरात राज्य योग बोर्ड के वलसाड जिला कोऑर्डिनेटर श्रीमती प्रीतिबेन पांडे और  मेंटर तनुजाबेन आर्य खास उपस्थित रहीं ।
 साथ में डांग जिले के कॉओर्डिनेटर कमलेशभाई पत्रेकर, गुजरात राज्य योग बोर्ड वलसाड के सीनियर योगकोच निलेश कोसिया,  महिला पतंजलि योग समिति के कार्यकारिणी सभ्यश्री शीलाबेन वशी भी खास उपस्थित रहें। नगर पालिका के पूर्व प्रमुख विट्ठल भाई पटेल भी उपस्थित रहे। इस योग संवाद कार्यक्रम में गुजरात राज्य योग बोर्ड के सभी योग कोच, योग ट्रेनर, योग साधक और पतंजलि योग समिति के सभी योग साधक और योग शिक्षक और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।इस अवसर पर   सीनियर योग कोच निलेश कोसीयाने गुजरात राज्य योग बोर्ड के कार्य और योग ट्रेनर के दाइत्व के बारे में जानकारी दी।  जिला कोऑर्डिनेटर प्रीतिबेन पांडेने योग ट्रेनर को अपनी योग कक्षाओं को बढ़ाने और नए योग ट्रेनर को शुभकामनाऐं दी। पूज्य श्री स्वामी रामदेवजी और भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को गुजरात राज्य योग बोर्ड की मेंटर आदरणीय तनुजाबेन आर्यने आभार व्यक्त किया जिनके कारण योग का प्रचार पूरे विश्व में हो पाया।इस योग संवाद कार्यक्रम का आयोजन योग कोच मायाबेन गोड़गे और योग कोच शीतलबेन त्रिगोत्राने वापी के योग ट्रेनरों के साथ मिलकर  किया। संपूर्ण कार्यक्रम का  सुंदर मंच संचालन योग ट्रेनर गोपालभाई मेहता ने किया और कार्यक्रम को सफल बनाया।

Related posts

वलसाड की कुसुम विद्यालय में शिशुविहार ‘फन स्टेशन’ द्वारा संगीत-नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया

starmedia news

पारडी के परिया कृषि प्रायोगिक केंद्र द्वारा वघई में काजू की वैज्ञानिक खेती पर प्रशिक्षण आयोजित की गई

starmedia news

कोविड-19 की उत्‍पत्ति का पता लगाना नैतिक और वैज्ञानिक रूप से आवश्यक :- डबल्यूएचओ प्रमुख

starmedia news

Leave a Comment