
प्रदर्शनी में सखी मंडल की बहनों ने बनाए उत्पादों को बिक्री के लिए रखा
यह प्रदर्शनी महिलाओं के उत्पादों की मार्केटिंग करेगी और आजीविका के अवसर भी प्रदान करेगी:- जिलाधिकारी
स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,
वलसाड। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस और होली के त्योहार के अवसर पर नाबार्ड द्वारा वलसाड के मोंगाभाई हॉल में 4 व 5 मार्च को दो दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन शनिवार 4 मार्च को वलसाड जिलाधिकारी क्षिप्रा आग्रे द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी क्षिप्रा आग्रे ने कहा कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य सखी मंडल की महिलाओं को मार्केटिंग प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराना और आजीविका के अवसर सृजित करना है। प्रदर्शनी में स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए गए उत्पादों को बिक्री के लिए प्रदर्शित किया गया है। प्रदर्शनी में हस्तशिल्प, बांस की वस्तुएं, कृत्रिम आभूषण, वारली पेंटिंग, देसी गीर गाय का घी, फैंसी परिधानों के साथ-साथ होली के जैविक रंगों, शहद और फैंसी मोमबत्तियों के रंगों के स्टॉल हैं। यह प्रदर्शनी मेला 4 और 5 मार्च को सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुला रहेगा।
इस कार्यक्रम में वलसाड नाबार्ड के डीडीएम गौरवकुमार, बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रबंधक शैलेंद्रसिंह, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक मृत्युंजयकुमार, वलसाड जिला डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल को. ओ. बैंक के सीईओ रोहित पटेल, यूपीएल के सीएसआर प्रमुख रीशि पठानिया और बैंक ऑफ बड़ौदा के एलडीएम नितेश शर्मा मौजूद रहे।