10.2 C
New York
Thursday, Mar 30, 2023
Star Media News
Breaking News
Newsगुजरात

नवसारी में जिला स्तरीय नेबरहुड युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया 

रविंद्र अग्रवाल 
स्टार मीडिया न्यूज नवसारी । नेहरू युवा केंद्र नवसारी युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जिला स्तरीय नेबरहुड युवा संवाद कार्यक्रम एवं जी20 परामर्श कार्यक्रम का आयोजन बीआर फार्म नवसारी में किया गया।
 समारोह के अध्यक्ष के रूप में विधायक नरेशभाई पटेल एवं मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी अमित प्रकाश यादव, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. कर्णराज वाघेला, जिला शिक्षा अधिकारी  राजश्री बेन टंडेल, जिला युवा अधिकारी श्रीमती वर्षाबेन रोघा, जिला भाजपा अध्यक्ष भूरालाल शाह, जिला भाजपा महासचिव जिग्नेशभाई देसाई, नवसारी विजलपुर नगर पालिका अध्यक्ष जिग्नेशभाई शाह, नवसारी विजलपुर नगर पालिका शिक्षा समिति अध्यक्ष अजयभाई देसाई सहित अन्य अतिथि व अधिकारी उपस्थित थे।
 कार्यक्रम के पहले सत्र में युवा संवाद का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं ने जी20 और वाई20 के पांच विषयों पर अपने भाषण दिए। तत्पश्चात अतिथियों में डॉ.  धर्मेशभाई कपाड़िया द्वारा जी-20 की अध्यक्षता में संबोधित किया गया।  कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र से संबद्ध विभिन्न तालुकों के युवा केंद्रों को खेल उपकरण भी प्रदान किए। वहीं कार्यक्रम के अंत में युवा संवाद के वक्ताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। जबकि नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी श्रीमती वर्षाबेन रोघा, कार्यक्रम पर्यवेक्षक चंद्रकांतभाई बख्शी और राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों ने काफी प्रयास कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

Related posts

सीएनजी का भाव एक साल में डबल होना अन्याय पूर्ण – कृष्णा हेगड़े

cradmin

चुनावो के मद्देनजर पुलिस द्वारा बॉर्डर पर सघन जांच , तस्करों में हड़कंप, फिर भी बंपर शराब की तस्करी. 

cradmin

डॉ मंजू लोढ़ा को मिला टायकून ग्लोबल अचीवर्स अवॉर्ड 2023,Dr. Manju Lodha receives Tycoon Global Achievers Award 2023

starmedia news

Leave a Comment