10.2 C
New York
Thursday, Mar 30, 2023
Star Media News
Breaking News
Newsउत्तर प्रदेश

उमा बैजंती पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी संपन्न, बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडल्स को देखकर प्रभावित हुए लोग

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,

जौनपुर। सीबीएसई बोर्ड नई दिल्ली द्वारा संचालित वैजयंती पब्लिक स्कूल, शाहपुर बदलापुर में आज यहां के कुशल शिक्षकों के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान से संबंधित विभिन्न संकल्पनावों से जुड़े मॉडल्स प्रस्तुत किए गए। प्रदर्शनी देखने के लिए भारी संख्या में अभिभावक तथा आमंत्रित लोग उपस्थित रहे। उपस्थित लोगों ने बच्चों द्वारा प्रदर्शित विज्ञान प्रदर्शनी की सराहना की। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ संजय दुबे तथा सम्मानित अतिथियों के रूप में राष्ट्रपति पुरस्कृत सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक कृष्णदेव दुबे, सेवानिवृत्त प्रिंसिपल राम कीरत दुबे, विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष रामसहाय पांडे, वरिष्ठ पत्रकार मनोज मिश्र तथा सल्तनत बहादुर डिग्री कॉलेज के पूर्व प्रबंधक एडवोकेट विनोद सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सुंदर संचालन डॉ विजय शंकर तिवारी ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के उन पूर्व छात्रों का भी सम्मान किया गया, जिनका विशेष क्षेत्रों में चयन हो चुका है। कार्यक्रम में उपस्थित रहने वाले प्रमुख लोगों में पूर्व प्रिंसिपल रमेश तिवारी, अमर फाउंडेशन के अध्यक्ष अमरनाथ तिवारी, पत्रकार सुभाष चंद्र पांडे, मुंबई के पत्रकार शिवपूजन पांडे, पत्रकार अर्जुन शर्मा ,पत्रकार महेंद्र दुबे,कुमुद पाठक, श्रवण तिवारी, प्रबंधक विभव पाठक, दयाशंकर तिवारी, संजय तिवारी, राजेश मिश्रा, विजय प्रताप तिवारी समेत अनेक मान्यवर उपस्थित रहे। अंत में विद्यालय के डायरेक्टर पत्रकार सुनील चौबे ने समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related posts

पारडी में विश्वास से विकास यात्रा कार्यक्रम में 4.864 करोड़ रुपए के कामों का खातमुहूर्त और 86.70 लाख रुपये के कार्यों का लोकार्पण किया गया. 

cradmin

बीजेपी युवा जिला कार्याध्यक्ष नियुक्त होने पर राकेश पाठक का सम्मान

cradmin

आंचलिकता के मर्मज्ञ मार्कंडेय पुस्तक का लोकार्पण संपन्न।

cradmin

Leave a Comment