6.6 C
New York
Friday, Mar 29, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsगुजरात

वलसाड नगरपालिका और यातायात पुलिस के रहमोकरम पर अम्बेडकर शॉपिंग सेंटर का प्रवेश द्वार अवरुद्ध

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,
वलसाड। वलसाड शहर ट्रैफिक की समस्या से त्रस्त है फिर भी वलसाड नगरपालिका और वलसाड सिटी पुलिस और उसकी ट्रैफिक शाखा नियमानुसार वलसाड शहर के पार्किंग प्लॉट को खाली कराने में पूरी तरह विफल रही है। इतना ही नहीं वलसाड शहर में वन-वे सड़कों को लागू करने में भी विफल रहा है। मानो जैसे यह लावारिस जमीन है। और नगरपालिका के सदस्यों (अब पूर्व) के साथ कर्मचारियों तथा पुलिस विभाग के रहमोकरम पर जगह-जगह पार्किंग प्लॉटों पर लॉरियों व हाटड़ियों की जमघट लग गई है।
सब्जी मंडी क्षेत्र की बात करें तो सबसे ज्यादा ट्रैफिक समस्या सब्जी मंडी क्षेत्र में होती है। सब्जी मंडी के बगल में अंबेडकर शॉपिंग सेंटर के प्रवेश द्वार पर (रेवाबेन पटेल की दुकान के सामने), कुछ बेशर्म अवांछित व्यक्ति अपने बड़े वाहनों को सड़क पर छोड़ कर सड़क को अवरुद्ध कर देते हैं और किसी के पूछने पर मारपीट करने के लिए उतर जाते हैं। जहां वाहनों का ठीक से चलना भी मुश्किल हो जाता है, जिसकी हालत फोटो में देखी जा सकती है। जिसके कारण दुकानदारों, व्यापारियों और ग्राहकों की हालत दयनीय हो जाती है।
सब्जी मंडी के पास स्थित राधाकृष्ण मंदिर शॉपिंग सेंटर में पार्किंग में ऊंचे स्टॉल बनाए गए हैं, जहां सब्जी मंडी की दुकानों के सामने दुकानदार अपने वाहन खड़े कर देते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वलसाड पुलिस और नगर निगम के अधिकारियों ने बार-बार इन स्टालों को हटाने के लिए कहा है, लेकिन किन्हीं कारणों से इन्हें हटाया नहीं जा रहा है। ऐसा ही हाल स्टेडियम गेट के पास बने शॉपिंग सेंटर का है, जहां दुकानदारों ने कब्जा कर लिया है और शॉपिंग सेंटर की शक्ल बदल दी है।

Related posts

वलसाड में प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर दो दिवसीय योग शिविर का किया गया आयोजन

starmedia news

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में की गई जिला स्वागत एवं फरियाद निवारण की बैठक

starmedia news

जिला पंचायत अध्यक्ष मनहरभाई पटेल की अध्यक्षता में पंचगव्य शिविर का आयोजन

starmedia news

Leave a Comment