11.3 C
New York
Tuesday, Apr 16, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsगुजरात

गुजरात आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में नारी सम्मान समारोह का आयोजन

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,
वापी। श्री स्वामीनारायण शिक्षा सेवा केंद्र सलवाव संचालित तथा सैल्यूट तिरंगा (बेटी बचाओ, बेटी पढाओ) गुजरात आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह के उपलक्ष्य में नारी सम्मान समारोह का भव्य आयोजन श्री स्वामीनारायण गुरुकुल सलवाव में किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सैल्यूट तिरंगा (बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ) की अध्यक्षा डॉ. रुचि चतुर्वेदी (राष्ट्रीय कवयित्री), सैल्यूट तिरंगा की राष्ट्रीय महिला मोर्चा की अध्यक्षा श्रीमती नीलिमा सिंह तोमर व नीशु तिवारी मौजूद रहीं। इस समारोह का शुभारंभ उपस्थित मुख्य महिला अतिथि, संस्थान की महिला ट्रस्टी श्रीमती जयश्रीबेन सोडवाडीया, श्रीमती योगीनीबेन गोंडलिया, श्रीमती दयाबेन बोधानी व श्रीमती क्रिषाबेन सोडवाडीया तथा महिला आचार्यों में श्रीमती मीनल देसाई, श्रीमती रीना देसाई, श्रीमती आशा दामा, श्रीमती नीतू सिंह और श्रीमती दक्षा पटेल के हाथों से दीप प्रज्वलित कर और प्रार्थना करके किया गया। कार्यक्रम का शाब्दिक संचालन एसोसिएट प्रोफेसर श्रीमती शेतल बी. देसाई और एसोसिएट प्रोफेसर नेहा एस. वडगामा द्वारा किया गया। यह समारोह को-ऑर्डिनेटर एसोसिएट प्रोफेसर श्रीमती नेहा एस. वडगामा व श्रीमती ज्योति यू. यह पंड्या के अथक प्रयासों से हुआ।
इस उपरांत सैल्यूट तिरंगा राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय समिति के संरक्षक परम पूज्य पुराणी स्वामी कपिलजीवनदास जी, पूज्य राम स्वामीजी (राष्ट्रीय सलाहकार) सैल्यूट तिरंगा,  श्री उत्तमभाई पटेल सैल्यूट तिरंगा (गुजरात प्रदेश प्रमुख ), डॉ. शैलेश वी. लुहार सैल्यूट तिरंगा (प्रदेश अध्यक्ष-बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ), डॉ. सचिन बी. नारखेड़े सैल्यूट तिरंगा (कोषाध्यक्ष ) भी उपस्थित थे। साथ ही श्री स्वामीनारायण गुरुकुल सलवाव के प्रत्येक विभाग के आचार्य, शिक्षक, गैर शैक्षणिक कर्मचारी व छात्र भी उपस्थित थे।
भारत की प्राचीन परंपरा और संस्कृति पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। प्राचीन काल से ही नारी को देवी का दर्जा दिया गया है। शास्त्रों में लिखा है “यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता” जहाँ नारी का सम्मान होता है वहाँ देवता भी निवास करते हैं। इस समारोह में प्रत्येक विभाग की विशेष महिलाओं को उनके कार्य के लिए ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्वागत नृत्य, एसीड अटैक थीम पर नृत्य नाटिका, नारी शक्ति पर समूहगान जैसे रंगारंग कार्यक्रम और महिला सशक्तिकरण पर बेहद मार्मिक भाषण प्रस्तुत किया गया।  इसके अलावा प्री-प्राइमरी विभाग से काष्वी सागर पटेल ने मां सीता की भूमिका में अभिनय कर नारी शक्ति का उत्तम द्रष्टांत प्रस्तुत किया और प्रोफेसर डॉ. अनुराधा पी. प्रजापति तथा सी. बी. एस.ई. की आचार्यश्री श्रीमती मीनल देसाई ने महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इसके अलावा कार्यक्रम कैंपस में महिला विकास प्रकोष्ठ की पूरी जानकारी कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर श्रीमती नेहा देसाई ने दी। साथ ही अंत में धन्यवाद प्रस्ताव एसोसिएट प्रोफेसर श्रीमती भूमि एस पटेल ने व्यक्त किया।
इस आयोजन के लिए श्री स्वामीनारायण संस्था के संस्थापक परम पूज्य पुराणी स्वामी केशवचरणदासजी, मैनेजिंग ट्रस्टी परम पूज्य पुराणी स्वामी कपिलजीवनदासजी, पूज्य राम स्वामीजी, संस्था के ट्रस्टी श्री. बाबूभाई सोडवाडीया तथा अन्य ट्रस्टियोंश्री , कैंपस एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. शैलेश वी. लुहार, कैंपस एडमिन डायरेक्टर श्री. हितेन बी. उपाध्याय, आचार्यश्री डॉ. सचिन बी. नारखेड़े, श्री चंद्रवदन पटेल, श्रीमती मीनल देसाई, श्रीमती आशा दामा, श्रीमती रीना देसाई, श्रीमती दक्षा पटेल, श्रीमती नीतू सिंह और समस्त स्टाफ ने सभी को बधाई दी।

Related posts

स्वर्गलोक के समान विश्व स्तर का अद्भुत, अलौकिक, प्रेरक, वैचारिक और आध्यात्मिक क्रांति का केंद्र बना माँ विश्वंभरी तीर्थ यात्रा धाम

starmedia news

माँ विश्वंभरी तीर्थ यात्रा धाम में चैत्र नवरात्रि पर्व का भव्य आयोजन

starmedia news

अतुल में नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन तथा महिलाओं के आरोग्य निदान के लिए मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। 

cradmin

Leave a Comment