10.2 C
New York
Wednesday, Apr 24, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsगुजरात

वापी में “मां जनम ट्रस्ट” द्वारा दोपहर और रात में भूखों को मुफ्त भोजन

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,
वापी । वापी रेलवे स्टेशन यार्ड के पास “माँ जनम ट्रस्ट” पिछले तीन वर्षों से हर दोपहर और रात को गरीब जरूरतमंदों को मुफ्त भोजन वितरित कर रहा है। इसी तरह होली पर्व के अवसर पर दानदाताओं के सहयोग से विशेष मिष्ठान तथा भोजन वितरित किया गया।
         वापी रेलवे स्टेशन के पूर्व में यार्ड के पास “माँ जनम ट्रस्ट” ने कोरोना काल से गरीबों के लिए मुफ्त भोजन शुरू किया था। जो ट्रस्ट की ओर से इस सराहनीय कार्य को नियमित कर दिया गया। वापी एक औद्योगिक शहर है और एक ही कस्बे में दो लाख की घनी आबादी है। बहुत से लोग बाहर से यहां कामधंधा करने के लिए आते हैं और यहां काम करते हैं, इसके लिए रोजाना आवागमन करते हैं। यहां पर भिखारियों की भी संख्या ज्यादा है। इन गरीब और भूखे लोगों को भूखा न सोना पड़े इसके लिए माँ जनम ट्रस्ट द्वारा दोपहर और रात दोनों समय मुफ्त भोजन कराया जाता है। ट्रस्ट के सदस्य दानदाताओं के सहयोग से प्रतिदिन हरि के नाम के जयघोष के साथ इस अन्न यज्ञ की शुरुआत करते हैं और लगभग 700 से अधिक लोग इस निःशुल्क भोजन से लाभान्वित होते हैं। त्योहार के दिनों में ट्रस्ट द्वारा भोजन के साथ मिठाई भी परोसी जाती है। मंगलवार को होली पर्व पर भोजन के साथ मिठाई भी परोसी गई। संत पूज्य कपिल स्वामी, पूज्य राम स्वामी, ट्रस्ट के सदस्य अरुणभाई भंडारी, रेखाबेन भंडारी, मनोजभाई जायसवाल सहित कई अग्रणी मौजूद रहे और भूखों को भोजन कराया। इस अवसर पर पूज्य कपिल स्वामी जी ने दानदाताओं से इस यज्ञ को जारी रखने के लिए उदारता से दान करने की अपील की।

Related posts

MP Manoj Kotak Handing over memorandum Of Western Railway Staff Council Case

cradmin

वलसाड के पारडीसांठपोर ग्राम पंचायत में कई विकास कार्यों का लोकार्पण जिला विकास अधिकारी मनीष गुरूवानी के हाथों किया गया

starmedia news

रामदास आठवले ने की डॉ अनील काशी मुरारका के सामाजिक कार्यों की सराहना

starmedia news

Leave a Comment