15.8 C
New York
Wednesday, Mar 22, 2023
Star Media News
Breaking News
Newsमहाराष्ट्र

शिवसेना नगरसेविका स्नेहा शैलेश पांडे द्वारा निर्मित विविध कार्यों का उद्घाटन

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,

भायंदर। अंबे माता वरिष्ठ नागरिक केंद्र व वाचनालय , एवं आई लव न्यू गोल्डन नेस्ट फव्वारा व सौंदर्यीकरण जो कि नगरसेविका स्नेहा शैलेश पांडे के नगरसेवक निधि द्वारा निर्मित किया गया, उसका उद्घाटन शिवसेना राष्ट्रीय संघटक अशोक तिवारी ,संपर्क प्रमुख सुरेश दुबे, भागवताचार्य बालकृष्ण महाराज, समाजसेवक रत्नाकर मिश्र,राजेश सिंह, शहरप्रमुख शिवशंकर तिवारी,आचार्य सुरेश ओझा, जेबी सिंह, हरिओम पांडे,रामशरण यादव, कमलेश पांडे,पत्रकार अनिल चौहान, अरुण उपाध्याय, अनिल उपाध्याय,चेयरमैन विपिन झा , सेक्रेटरी बाबूलाल शर्मा, वॉयस चेयरमैन फूल कुमार झा,कोषाध्यक्ष आर एस यादव ,पूर्व सचिव मैथ्यू रमानी , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के इंद्रलोक उपनगर के कार्यवाह गुलाब झा,आर आर यादव, रामशब्द यादव,ज्ञानी दीदी, रेनू राय,विनोद तिवारी,प्रदीप मिश्र,एवं समस्त न्यू गोल्डन नेस्ट कॉम्प्लेक्स फेडरेशन एवं सभी सेक्रेटरी,चेयरमैन, समस्त वरिष्ठ नागरिकों द्वारा सैकड़ों नागरिकों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। उससे पहले सुबह 10 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज का पूजन एवं आरती विधिवत मंत्रोचार से किया गया। समारोह में समाज सेवा क्षेत्र, व्यापार जगत, राजनीतिक क्षेत्र , और मीडिया क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित हुए। अतिथियों एवम वरिष्ठ नागरिकों का स्वागत स्नेहा पांडे,शैलेश पांडे, शाखाप्रमुख जे पी सिंह, बी एस पाठक, देवेंद्र सिंह, एड अरुण दुबे,विपिन झा,नितिन ओझा, अभिषेक दुबे,संजय गुप्ता आदि ने किया। राजू दुबे एंड ग्रुप ने सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं होली की झांकी प्रस्तुत की। फूलों की होली का भी सभी ने आनंद उठाया l नगरसेविका स्नेहा शैलेश पांडे ने कहा कि आज मैं यह जो भी विकास कार्य कर पाई वह सभी आप सभी जनता जनार्दन के आशीर्वाद के कारण ही,और भविष्य में मुझे सदैव आप सभी के आशीर्वाद और मार्गदर्शन मिलता रहेगा ऐसा मेरा पूर्ण विश्वास है।शैलेश पांडे ने कहा कि स्नेहा पांडे और वो जीवन के आखिरी सास तक समाज की सेवा करते रहेंगे,आज हमे आवश्यकता है कि हम सभी छत्रपति शिवाजी महाराज के बताए हुए रास्ते पर चले। स्नेहा पांडे ने सभी उपस्थित नागरिकों का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया. स्थानीय नागरिक एवं वरिष्ठ नागरिकों ने नगरसेविका स्नेहा शैलेश पांडे के विकासकार्यो एवं सामाजिक कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की एवं बधाई व आशीर्वाद दिया। समारोह का मंच संचालन साहबदीन पांडे ने किया।

Related posts

Gundi Studios Celebrates Outspoken Womxn At The LFW Winter-Festive 2019

cradmin

हेरंबा ग्रुप द्वारा आत्मनिर्भर शौचालय आम जनता को सुपुर्द

cradmin

सभी के सुख की कामना करने वाला ही सुखी मानव– शंकाराचार्य स्वामी नारायणानंद तीर्थ

cradmin

Leave a Comment