15.1 C
New York
Wednesday, Apr 24, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsगुजरात

मातृश्री चंपाबा पोपटभाई लुखी कन्या छात्रालय का 156वां सरस्वती धाम समर्पण समारोह रविवार को मणि में

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,
वलसाड। सूरत में मातृश्री काशीबा हरिभाई गोटी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा दक्षिण गुजरात सहित देश भर के जरूरतमंद स्थानों में लड़कियों और कुमार छात्रालयों की एक श्रृंखला बनाई गई है। अब तक कुल 155 छात्रालयों का निर्माण किया गया है और 245 छात्रालयों के निर्माण की योजना है, जिनमें से 156 छात्रालयों का उद्घाटन रविवार दिनांक 12/3/2023 को सुबह 9.30 बजे कपराडा तालुका के मणि में भारतीय जन सेवा संस्था के परिसर किया जायेगा।
सूरत के जाने-माने काकरीया बिल्डर्स के मनहरभाई काकडिया की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में सूरत व मुंबई के सामाजिक अग्रणी सर्वश्री वल्लभभाई शेटा, भरतभाई गांधी, महेंद्र सांगोई, दिनेश शाह आदि गणमान्य व्यक्तियों द्वारा मंगलदीप प्रागट्य किया जायेगा। और इस कार्यक्रम में वलसाड जिला व सूरत तथा मुंबई के अग्रणी उपस्थित रहेंगे। भारतीय जन सेवा संस्थान के अनिलभाई गोयल ने कहा है कि इस कार्यक्रम की सफलता के लिए संगठन के अग्रणी और गांव के अग्रणी जी जान से जुटे हुए हैं।

Related posts

प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा सप्ताह समारोह के अंतर्गत वलसाड तीथल बीच पर भाजपा युवा मोर्चा द्वारा दौड़ेगा गुजरात, जीतेगा गुजरात के तहत रन फॉर डेवलपमेंट मैराथन का आयोजन किया गया।

cradmin

77वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर वलसाड में राज्यपाल श्री आचार्य देवव्रत एवं मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र पटेल की उपस्थिति में ‘एट होम’ कार्यक्रम का हुआ आयोजन 

starmedia news

ज्ञान गंगोत्री काव्य मंच की मासिक बैठक संपन्न

starmedia news

Leave a Comment