
स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,
वलसाड। महिलाओं के स्वास्थ्य और रोजगार से संबंधित देसाई फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा वलसाड तालुका के उंटडी गांव में एक सैनिटरी पैड निर्माण इकाई का शुभारंभ दिल्ली स्थित पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस की सीएसआर मैनेजर अर्पिता सामल के हाथों किया गया। इस केंद्र की विशेषता यह है कि महिलाओं द्वारा महिलाओं के लिए पैड का उत्पादन किया जाता है।
आज भी हमारे देश के अधिकांश ग्रामीण इलाकों में मासिक धर्म से जुड़ी रूढ़िवादी मान्यताएं हैं। महिलाओं की शर्मिंदगी दूर करने और उन्हें स्वस्थ रखने के लिए उंटडी गांव में शांताबेन विद्या भवन में ‘आसानी’ सैनिटरी नैपकिन बनाने की एक और इकाई शुरू की गई है। देसाई फाउंडेशन ट्रस्ट पिछले सात सालों से आसानी कार्यक्रम चला रहा है। और 3000 से अधिक बहनों को रोजगार का अवसर प्रदान किया है। संस्था ने अब तक 50,00,000 सैनिटरी पैड का उत्पादन किया है। और 50 हजार से ज्यादा बहनों को मासिक धर्म के प्रति जागरूक किया है। यह नया उत्पादन केंद्र की शुरुआत ध देसाई फाउंडेशन ट्रस्ट और पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड द्वारा संचालित यह पहल फाउंडेशन द्वारा की गई है। यह नई मशीन प्रतिदिन लगभग 6000 पैड का उत्पादन करती है। नई उत्पादन इकाई ने पहले ही 10 महिलाओं को रोजगार देना शुरू कर दिया है। जबकि 10 अन्य महिलाओं को पहले से ही रोजगार मिल रहा है। वितरण के लिए चुनी गई महिला “संगिनियों” बिना लाभ-हानि के आधार पर दिए गए प्रत्येक पैकेट पर कमीशन प्राप्त करके आय अर्जित करेंगी। वहीं आर्थिक मदद करने के बदले ध देसाई फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस संचालित पहेल फाउंडेशन को धन्यवाद दिया गया।