12.3 C
New York
Friday, Apr 26, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsमहाराष्ट्रराजनीति

2024 में तानाशाही केंद्र सरकार को सबक सिखाएगी जनता – इमरान प्रतापगढ़ी

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,

मुंबई। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग नेशनल एग्जीक्यूटिव मीटिंग ,दिल्ली पंद्रह जीआरजी ऑफिस कार्यालय पर संपन्न हुई, जिसमें प्रमुख अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ,कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमती सुप्रिया श्रीनेत , नेशनल कोऑर्डिनेटर ऑल इंडिया एआईसीसी कांग्रेस कमिटी के के राजू माइनॉरिटी डिपार्टमेंट के राष्ट्रीय सचिव फरहान आज़मी उपस्थित थे। इस मौके पर माइनॉरिटी डिपार्टमेंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने केंद्र सरकार के ऊपर हमला बोलते हुए कहा कि आज हमारे देश की हालात आजादी के पहले जो गुलामी का दौर था उस दौर से गुजर रहा है केंद्र की सरकार महंगाई पर महंगाई बढ़ाती जा रही है। गरीबों के सामने से अच्छे भोजन दूर होते जा रहे हैं ,वही यह सरकार विपक्षी पार्टियों के नेताओं के ऊपर ईडी, सीबीआई का गलत दुरुपयोग कर, विपक्षी नेताओं को परेशान कर रही हैं। आज देश का माहौल बहुत ही बुरे दौर से गुजर रहा है । उन्होंने कहा कि माइनॉरिटी डिपार्टमेंट के सभी राज्यों के चेयरमैन, नेशनल पदाधिकारियों से मेरा आग्रह है कि आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में इस तानाशाही सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करें । राष्ट्रीय सचिव माइनॉरिटी डिपार्टमेंट के फरहान आजमी ने कहा कि हमारे देश में सदियों से हिंदू मुस्लिम आपस में भाईचारा बनाकर रहते थे। एक दूसरे के त्यौहार में अपना त्यौहार समझकर शरीक होते थे, लेकिन यह सरकार हमारे इस गंगा जमुनी तहजीब को मिटाने पर लगी है और हिंदू मुस्लिम में लड़ाने की जो षड्यंत्र कर रही है, हम इसको नाकाम करके रहेंगे। अपने देश की गंगा जमुनी तहजीब को वापस से भाई चारे के साथ इस देश में लाएंगे और इस तानाशाही सरकार को आने वाले लोकसभा चुनाव में उखाड़ फेंकेएंगे। इस अवसर पर सभी राज्यों के चेयरमैन राष्ट्रीय पदाधिकारी राष्ट्रीय सदस्य इस नेशनल एग्जीक्यूटिव मीटिंग में उपस्थित थे।

Related posts

आर्केस्ट्रा बार की आड़ में डांस बार, नवघर पुलिस ने किया 7 आरोपियों को गिरफ्तार

starmedia news

वाहन चलाते समय अधिकारियों एवं कर्मियों को सीट बेल्ट एवं हेलमेट लगाना अनिवार्य है, अन्यथा अधिकतम जुर्माना लगाया जायेगा :- जिलाधिकारी

starmedia news

सांसद पूनम महाजन की 10 साल की बेटी को नरेंद्र मोदी ने दिया दादा का प्यार, अविका राव ने प्रधानमंत्री को बताया सबसे कूल

starmedia news

Leave a Comment