Star Media News
Breaking News
Newsखेलगुजरातदेश

सरकारी स्कूल से शुरू हुए सफर में खेल महाकुंभ निर्णायक साबित हुआ

दिल्ली में हुई राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में वलसाड की छात्रा ने राष्ट्रीय पट्टिका पर स्वर्ण पदक जीता
शिक्षा के साथ खेलों को भी प्राथमिकता दी और पीएचडी के साथ ओलम्पिक की तैयारी शुरू 
ओलंपिक कांस्य पदक विजेता गगन नारंग व भारतीय पैरा शूटिंग टीम के राइफल कोच जीवन राय के पास प्रशिक्षण लेकर सफलता पाई 
साफल्य गाथा:- जिग्नेश सोलंकी
स्टार मीडिया न्यूज, वलसाड। माता-पिता आमतौर पर अपने बच्चों की शिक्षा के लिए निजी स्कूलों को तरजीह देते हैं। लेकिन वलसाड शहर के शिक्षित दंपत्ति ने अपनी बेटी को सरकारी स्कूल में शिक्षा के लिए भेजा और इसी बीच गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई मोदी ने साल 2010 में खेल महाकुंभ की शुरुआत की। सरकारी स्कूल से शुरू हुए सफर में खेल महाकुंभ निर्णायक साबित होने पर वलसाड की बेटी ने नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा दिल्ली में खेली गई राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीतकर वलसाड व गुजरात का नाम देश भर में चमका दिया।
वलसाड शहर में मिशन कॉलोनी के पीछे सत्यम सोसाइटी में रहने वाले जिग्नेशभाई ईश्वरभाई पटेल की बेटी सचि पटेल ने सरकारी स्कूल में शिक्षा प्राप्त करने के बाद बी.के.एम. साइंस कॉलेज में बीएससी की डिग्री के लिए प्रवेश लिया। इस बीच वह देश के लिए कुछ करने की भावना के साथ एनसीसी में शामिल हुईं। जिसमें रायफल शूटिंग, मैप रीडिंग और ऑप्टिकल ट्रेनिंग हासिल की। जिसमें से रायफल शूटिंग में सबसे ज्यादा रुचि रखने वाले विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने लगीं। सचि ने अपना बीएससी पूरा करने के बाद अहमदाबाद की एल.जे. इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में एमबीए में दाखिला लिया और पढ़ाई के साथ-साथ अहमदाबाद के राइफल क्लब में ट्रेनिंग पूरी की। फिर स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ गुजरात सरकार से मान्यता प्राप्त संस्कारधाम शूटिंग एकेडमी, अहमदाबाद में प्रवेश लिया। जहां भारतीय पैरा शूटिंग टीम के राइफल कोच जीवन राय और 2012 में लंदन में खेले गए ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता गगन नारंग के पास प्रशिक्षण लिया और मात्र डेढ़ साल की अवधि के भीतर सचि ने 6 जिला स्तर, 1 राज्य स्तर, 1 महाकुंभ, 1 प्रि-राष्ट्रीय स्तर व 3 राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लिया और जीता। जिसमें विशेष रूप से अक्टूबर 2022 में अहमदाबाद में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में व्यक्तिगत व टीम स्वर्ण पदक भी प्राप्त किए।
वर्तमान में नई दिल्ली में 1 से 7 मार्च 2023 के दरमियान नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की ऑल इंडिया ओपन चैंपियनशिप 2023 में राइफल शूटिंग स्पर्धा में वलसाड की सची पटेल ने टीम इवेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीतकर पूरे गुजरात और देश में वलसाड का गौरव बढ़ाया है। अब ओलंपिक में जाने के लिए. 177 कैलिबर की वाल्टर एनाटॉमिक एलजी 400 से 10 मीटर की दूरी की शूटिंग रेंज में अभ्यास कर रहीं हैं । खेलों के अब तक के सफर में गुजरात सरकार का खेल महाकुंभ काफी मददगार रहा है।
सोशल मीडिया का इस्तेमाल बंद कर दिया था:- सचि पटेल
राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली सचि पटेल ने बताया कि उन्होंने इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करने के लिए प्रतिदिन 4 घंटे अभ्यास किया। इस दौरान फिजिकल वर्कआउट और मेडिटेशन पर भी जोर दिया। राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक प्राप्त करने के लिए अभ्यास के दौरान ध्यान बंटने से बचने के लिए सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर रोक लगा दी थी। अब मैं पूरे आत्मविश्वास और साहस के साथ ओलंपिक में राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में अपने देश का तिरंगा उच्चतम स्तर पर फहराने के लिए अभ्यास कर रही हूं।
चूंकि वलसाड में प्रैक्टिस की सुविधा नहीं थी, इसलिए अहमदाबाद में ट्रेनिंग दिलाई :- माता-पिता
सचि के पिता जिग्नेशभाई और मां दीप्तिबेन, जो चिखली में एलआईसी कार्यालय में डेवलपमेंट आफीसर के रूप में कार्यरत हैं, उन्होेंने कहा कि चूंकि वलसाड जैसे छोटे शहर में राइफल शूटिंग अभ्यास के लिए पर्याप्त सुविधाएं नहीं थीं, इसलिए उन्होेंने राइफल शूटिंग को प्राथमिकता देते हुए सचि को अहमदाबाद भेजा। जिसके परिणामस्वरूप टीम इवेंट में स्वर्ण पदक जीतने के बाद सची वर्तमान में अहमदाबाद में अपनी पीएचडी की पढ़ाई के साथ-साथ राइफल शूटिंग का अभ्यास कर रही हैं। एनसीसी में कड़ी धूप में लगातार अभ्यास करना पड़ता था और जब दूसरे राज्यों में भी प्रतियोगिताएं होती थीं तो लगातार उसके साथ जाना पड़ता था। सचि के इच्छा के अनुसार पूरा सहयोग देने पर यह उपलब्धि हासिल करने में सफल हुए हैं।

Related posts

गर्मी की छुट्टियों को लेकर वलसाड जिला में 3 जून तक हथियार बंदी 

starmedia news

वसई शाखा प्रीमीयर लीग 2023 टर्फ क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन संपन्न

starmedia news

सलवाव की श्रीमती भावनाबेन नानूभाई बांभरोलिया स्वामीनारायण फार्मेसी कॉलेज द्वारा मेगा डोनेशन कैंप का आयोजन

starmedia news

Leave a Comment