11.2 C
New York
Thursday, Mar 30, 2023
Star Media News
Breaking News
Newsगुजरात

पारडी के परिया कृषि प्रायोगिक केंद्र द्वारा वघई में काजू की वैज्ञानिक खेती पर प्रशिक्षण आयोजित की गई

 स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,
वलसाड। नवसारी कृषि विश्वविद्यालय के स्वामित्व वाले वलसाड जिला के पारडी तालुका के परिया गांव में स्थित कृषि प्रायोगिक केंद्र द्वारा वघई के कृषि विज्ञान केंद्र में डीसीआर-पुत्तूर द्वारा टीएसपी योजना के अंतर्गत काजू की वैज्ञानिक खेती पर प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें कुल 50 लोगों में 33 पुरुष व 17 महिलाओं ने भाग लिया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉ. जिग्नेशभाई डोबरीया ने कृषि विज्ञान केंद्र की कृषि गतिविधियों की जानकारी दी। डॉ. एस. के. देसाई ने काजू की खेती में जुताई, खाद और जल प्रबंधन की जानकारी दी। प्रो हर्षद प्रजापति ने काजू की जैविक खेती की जानकारी दी। धनालाल जाट ने काजू मंडी प्रबंधन में एकता पर बल दिया। इस अवसर पर सभी लाभार्थियों को नवीन तरल खाद का वितरण किया गया।

Related posts

समरस फाउंडेशन द्वारा सपा जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव का सम्मान

starmedia news

नवघर पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह को किया गिरफ्तार। 

cradmin

वलसाड जिले में 29 से 31 मार्च तक गरज के साथ बेमौसम बारिश होने का अनुमान

starmedia news

Leave a Comment