10.5 C
New York
Thursday, Apr 18, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsगुजरातविविध

विज्ञान विषय को खेलते-खेलते कैसे सीखा जाये उसके लिए शिक्षकों को विज्ञान के सिद्धांतों से अवगत कराया गया

धरमपुर स्थित जिला विज्ञान केंद्र में आयोजित किया गया कार्यक्रम 
स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,
वलसाड। धरमपुर स्थित जिला विज्ञान केंद्र में 14 व 15 मार्च के दौरान जिला विज्ञान केंद्र तथा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण भवन द्वारा आयोजित स्पोर्ट(खेल) ईन्टिग्रेटेड एजुकेशन, टॉय (खिलौना) इन्टिग्रेटेड एजुकेशन वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमें वलसाड जिले से लगभग 50 शिक्षक उपस्थित थे और विज्ञान को खेलकर कैसे सीखा जा सकता है तथा प्रत्येक खेल में विज्ञान के सिद्धांत की जानकारी शिक्षा अधिकारी प्रज्ञेश राठौर ने बहुत अच्छे से दी।
जिला विज्ञान अधिकारी अशोक जेठे के मार्गदर्शन में शिक्षा विभाग के कुणाल चौधरी, वंदना राजगोर, श्वनी गरासिया, सन्निधि पटेल, सुजीत पटेल व मेंटर राहुल शाह व गायत्री बिष्ट द्वारा शिक्षकों को खेलकर विज्ञान का प्रशिक्षण दिया गया। क्रिकेट में न्यूटन के गति के नियमों, प्रतिरूपित मेंढक बनाकर गति ऊर्जा तथा स्थिति ऊर्जा, वायु दबाव करता है वैसे ही एक्टिविटी किया गया।  एक पेपर कप के माध्यम से फोन बनाकर ध्वनि के संचरण की समझ तथा एक निष्पक्ष फव्वारे के माध्यम से ग्रहों की गति की समझ, एक एयर जैक के माध्यम से वायु दाब की समझ और एक स्टार व्हिल द्वारा तारों की पहचान समझाया गया।
14 मार्च को हर साल पाई दिवस के रूप में मनाया जाता है। उस उद्देश्य के लिए शिक्षकों ने वृत्त के व्यास के अनुपात के रूप में पाई के मान का पता लगाने के लिए विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया और कई गतिविधियों को स्ट्रॉ की मदद से किया गया। बॉल द्वारा न्यूटन के गति के नियमों, निर्माण और हवाई जहाज, हिंज जोड़ों के विज्ञान को अच्छी तरह से समझाया गया। एक आयत का क्षेत्रफल और एक वृत्त का क्षेत्रफल बराबर होता है। बर्नौली के सिद्धांत, 3डी चुम्बकों की बल रेखाओं की जानकारी दी गई। तरह-तरह की ज्यामितीय आकृतियाँ बनाई गईं और विज्ञान के प्रयोग किए गए। तारामंडल और 3डी शो भी आयोजित किए गए। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण भवन वलसाड से डॉ. पंकजभाई देसाई, वल्लभभाई राउत व डॉ. दर्शना पटेल क्लास संचालक के रूप में मौजूद रहीं।

Related posts

पंचायत भवन के निर्माण हेतु विधायक ने किया भूमिपूजन

starmedia news

लेखपाल की पैमाइश के बाद भी कार्रवाई नहीं, ग्रामीण बोले-दबंगों के खिलाफ कोई आवाज नहीं उठाता | No action even after Lekhpal’s measurement, villagers said – no one raises voice against bullies

cradmin

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में की गई जिला स्वागत एवं फरियाद निवारण की बैठक

starmedia news

Leave a Comment