6.6 C
New York
Friday, Mar 29, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsगुजरात

वलसाड जिला कलेक्टर क्षिप्रा आग्रे की अध्यक्षता में जिला संकलन व फरियाद समिति की हुई बैठक 

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,
वलसाड। वलसाड जिला कलेक्टर क्षिप्रा आग्रे की अध्यक्षता में जिला संकलन व फरियाद समिति की बैठक शनिवार को वलसाड कलेक्टर कार्यालय के सभागार में आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने संकलन समिति के भाग-1 के अंतर्गत जिला पदाधिकारियों के प्रश्नों के प्रतिवेदन की समीक्षा की।
बैठक में जिलाधिकारी ने पिछले माह से लंबित प्रश्नों का निस्तारण किया। जिसमें उमरगाम विधायक रमनलाल पाटकर के सोलसुंबा गांव के पूर्व सरपंच ने गौचर की सरकारी जमीन पर अवैध रूप से 100 से अधिक दुकानें बना लीं और उसकी नीलामी कर करोड़ों का घोटाला किया, कलेक्टर ने उमरगाम तालुका पंचायत द्वारा की गई कार्रवाई के बारे में पूछा। उमरगांव तालुका विकास अधिकारी ने कहा कि यह जमीन गौचर में आता है। वहीं कलेक्टर ने इस भूमि की प्राथमिकता के आधार पर मापी कर 15 दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आग्रह किया। उमरगाम नगरपालिका क्षेत्र में तालुका पंचायत कार्यालय उमरगाम के बगल में स्थित आस्था बिल्डिंग में व्यावसायिक दुकानों के निर्माण और अग्नि सुरक्षा के निर्माण की अनुमति के जवाब में, मुख्य अधिकारी उमरगाम ने कहा कि निर्माण की अनुमति दी गई है, बिना अनुमति के निर्माण नहीं किया गया है।
वलसाड विधायक भरतभाई पटेल ने सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना, हणपति आवास योजना और पंडित दीनदयाल उपाध्याय आवास योजना के अंतर्गत वलसाड तालुका में स्वीकृत आवासीय योजनाओं की जानकारी मांगी। जिला ग्राम विकास एजेंसी के नियामक ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के 1501, प्रायोजना विभाग द्वारा वलसाड तालुका में 184 हणपति आवास स्वीकृत किये गये हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकसती जाति) ने बताया कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय आवास योजना के तहत 43 आवास स्वीकृत किए गए हैं। वलसाड के विधायक ने पारनेरा, राबडा व नवेरा में रिजॉर्ट प्रबंधकों द्वारा आगे के भाग में बाड़ लगाकर अवैधनिर्माणों के संबंध में पूछे जाने पर सड़क एवं भवन विभाग के कार्यपालक अभियंता एनएन पटेल ने कहा कि वहां जो अवैध निर्माण था उसे दूर कर दिया गया है। कलेक्टर ने पोषण अभियान के अंतर्गत पोषण सप्ताह से संबंधित विभाग द्वारा किये जाने वाले कार्यों की जानकारी देते हुए व्यंजन एवं बाजरा के प्रचार-प्रसार करने को कहा।
भाग-2 में जिला कलक्टर ने सेवानिवृत्त एवं मृत कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण, आगामी 24 माह में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण, विभागीय जांच प्रकरणों, सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 के तहत आवेदनों के निस्तारण से संबंधित प्रकरणों का निर्धारित समय सीमा में त्वरित निराकरण करने का आग्रह किया।
इस बैठक में जिला विकास अधिकारी मनीष गुरवानी, प्रभारी जिला पुलिस अधीक्षक विजयसिंह गुर्जर, रेजिडेंट अपर समाहर्ता अनसूया आर. झा, वलसाड, पारडी, धरमपुर के प्रांत अधिकारियों में निलेश कुकड़िया, डीजे वसावा, केतुल इटालिया, उत्तर वन विभाग के उप वनसंरक्षक निशा राज तथा संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

बदलापुर में कोटेदार के ऊपर महिला ने लगाया मारने-पीटने व राशन न देने का आरोप

starmedia news

વલસાડ જિલ્લામાં ૪૫૪૭ દિકરીઓને મળ્યો ‘વ્હાલી દીકરી યોજના’નો લાભ

starmedia news

कपराडा के नानापोंढ़ा से पकड़ा गया एक और फर्जी डॉक्टर, अब तक कुल 28 फर्जी डॉक्टरों पर मामला दर्ज

starmedia news

Leave a Comment