9.6 C
New York
Saturday, Apr 20, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsगुजरात

आजादी के 75 साल पूरे होने के अवसर पर धरासणा नमक सत्याग्रह स्मारक के जीर्णोद्धार के लिए गुजरात सरकार व पीडिलाइट इंडस्ट्रीज के बीच हुआ समझौता

2 साल के समझौता ज्ञापन के अनुसार मरम्मत और नवीनीकरण के लिए पीडिलाइट इंडस्ट्रीज 35 लाख रुपए सी.एस.आर. फंड के अंतर्गत प्रदान करेगा
स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,
वलसाड। वलसाड जिला के धरासणा में संपूर्ण अहिंसक नमक सत्याग्रह की स्मृति में वर्ष 1978 में मीठा(नमक) सत्याग्रह की याद में स्मारक का निर्माण किया गया था। चूंकि इस स्मारक के निर्माण को अब 45 वर्ष से अधिक हो चुके हैं, इसलिए स्मारक के जीर्णोद्धार और मरम्मत कार्य के लिए गुजरात सरकार (कलेक्टर कार्यालय, वलसाड) और पीडिलाइट इंडस्ट्रीज लिमिटेड, वापी के बीच एक समझौता ज्ञापन (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टेंडिंग ) पर हस्ताक्षर किए गए। जिसके अनुसार स्मारक के पुनर्निर्माण के लिए मार्ग व मकान विभाग द्वारा स्मारक का पुन: निर्माण के लिए दिये जाने वाले 80.96 लाख रुपए के सामने अधिकतम 35 लाख रुपए जितना रकम पीडिलाइट इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा सी.एस.आर. कोष के अंतर्गत प्रदान किया जायेगा।
इस एमओयू के अनुसार स्मारक के जीर्णोद्धार में बांधकाम की मुख्य कार्य वलसाड जिला के मार्ग व मकान विभाग (राज्य) के कार्यपालक अभियंता द्वारा किया जाएगा। आर. एण्ड बी. विभाग के इंजीनियरों के साथ पीडिलाइट के विशेषज्ञ इंजीनियरों की टीम समय-समय पर कार्य की गुणवत्ता की जांच के लिए साइट का दौरा करेगी।

Related posts

पर्यावरण दिवस पर लगाये जायेंगे 37 लाख पौधे, वलसाड जिला होगा हरे-भरे वनों से सुशोभित

starmedia news

कपराड़ा के सरकारी कॉलेज में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत “फीट इंडिया फ्रीडम रन” का आयोजन

starmedia news

भारतीय प्रतिभाओं के कारण सेमीकंडक्टर उद्योग को भारत पर विश्‍वास – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 

starmedia news

Leave a Comment