21.7 C
New York
Monday, May 29, 2023
Star Media News
Breaking News
Newsगुजरात

 वाघवण के हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन 2 अप्रैल को 

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,
वलसाड। वलसाड जिला के आंतरिक क्षेत्र धरमपुर तालुका के वाघवड में इस्टेट आर. वेंकटरमन फेमिली ट्रस्ट वडोदरा हनुमान मंदिर ग्रुप वलसाड व मात्र भूमि सेवा केंद्र वलसाड के सहयोग से बजरंगबली मित्र मंडल वाघवड द्वारा निर्मित हनुमान मंदिर में भगवान हनुमान जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन आगामी 2 अप्रैल रविवार के दिन सुबह 9 बजे से आयोजन किया जायेगा।
 दिनांक 1/4/2023 को सायं 4 बजे से दत्त मंदिर वाघवड से हनुमान मंदिर वाघवड तक शोभायात्रा निकाली जायेगी।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में धरमपुर विधायक अरविंदभाई पटेल, अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष विजयकुमार गोयल, दक्षिण गुजरात केमिस्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कौशिक माकडिया, अंतरराष्ट्रीय वैश्य सम्मेलन के जिलाध्यक्ष राजूभाई मेहता, धर्म जागरण समन्वय विभाग के जिलाध्यक्ष परिमल गरासीया, सेवानिवृत्त आचार्य बी. एन. जोशी, वापी भाजपा उपाध्यक्ष एवं वाइब्रेंट शाकमार्केट के अध्यक्ष मुकेश तिवारी, सरदार सोशियल ग्रुप वापी के अग्रणी संजय कथीरिया, वलसाड विभाग विहिप के सह मंत्री नटुभाई पटेल, पाटीदार समाज सूरत के अग्रणी राजूभाई सावलिया उपस्थित रहेंगे। जबकि आशिर्वचन के लिए वापी के कपिल स्वामी जी, कथावाचक नरेशभाई रामानंदी, वलसाड के शिवजी महाराज, कबीर मंदिर वलसाड के हरिदासजी महाराज और कोठायादरी बेलीधाम के रामजी महाराज जी आएंगे।
 गायत्री चेतना केंद्र वलसाड के आचार्यों द्वारा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न किया जाएगा। ट्रस्ट के अध्यक्ष रजनीभाई वैष्णव, हनुमान मंदिर ग्रुप वलसाड के विष्णुभाई पाटिल और बजरंगबली मित्र मंडल वाघवड के सुनीलभाई जादव, काशीराम सी जादव आदि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं।

Related posts

काजुपाड़ा के शिव मंदिर में सुंदरकांड संपन्न

cradmin

अखिल भारतीय धोबी समाज का वार्षिक कार्यक्रम संपन्न

starmedia news

एसडीएम और डिप्टी एसपी ने किया क्रिकेट मैच का उद्घाटन

starmedia news

Leave a Comment