11.9 C
New York
Friday, Apr 19, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsक्राइमगुजरात

60 हजार रुपये की रिश्वतखोरी के गुनाह में शामिल पुलिस कॉन्स्टेबल की अग्रिम जमानत याचिका खारिज

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,
वलसाड। पलसाणा के पुलिस कॉन्स्टेबल द्वारा 60 हजार रूपये की रिश्वतखोरी के गुनाह में शामिल पुलिस कॉन्स्टेबल आरोपी भगीरथसिंह विरमदेव सिंह चुडासमा ने पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए अग्रिम जमानत याचिका कोर्ट में दाखिल की थी। इस अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान डीजीपी अनिल त्रिपाठी के दलीलों को स्वीकार करते हुए वलसाड कोर्ट के स्पेशल जज श्री टीवी आहुजा ने आरोपी पुलिस कॉन्स्टेबल की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी।
गौरतलब है कि सूरत पलसाना थाने के भागीरथ सिंह चुडासमा ने वलसाड में रहने वाले एक बूटलेगर को अपना बंद शराब का कारोबार फिर से शुरू करने की अनुमति देने के लिए कहा, यदि आप शराब की लाइन शुरू करना चाहते हैं, तो वह आपके पास शराब पहुंचाने के लिए और प्रति पेटी पर 1000 रूपये देने की बात कहकर उसने 12 पेटी विदेशी शराब देकर बंद शराब का कारोबार शुरू करवा दिया। जो शराब की 12 पेटी का जत्था पसार होने और लेन-देन का कुल मिलाकर 90 हजार रुपए मांग सूरत के पलसाना थाने के सिपाही भागीरथ सिंह चुडासमा द्वारा मांगी गई। जिसमें से शराब तस्कर ने भागीरथ सिंह चुडासमा को 30 हजार रुपए ट्रांसफर कर ऑनलाइन जमा कर दिया। साथ ही बाकी 60 हजार रुपये जो बचे थे उसके लिए भागीरथ सिंह चुडासमा ने पलसाना में शराब तस्कर को बुलवा लिया। शराब तस्कर अपने दोस्त युवराज सिंह की क्रेटा कार नंबर जीजे-14-9200 लेकर भागीरथ सिंह चुडासमा से मिलने गया। जहां भागीरथ सिंह चूड़ासमा ने शराब तस्कर के दोस्त की कार ले लिया। और कहा कि बाकी का रूपया देकर गाड़ी ले जाना। शराब तस्कर ने सूरत एसीबी टीम से संपर्क कर पुलिस कांस्टेबल भागीरथ सिंह चुडास्मा के खिलाफ एसीबी कार्यालय में शिकायत दर्ज करा दी। शिकायत के आधार पर वलसाड एसीबी की टीम ने धरमपुर चौकड़ी के पास रिश्वतखोर को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। गुजरात हाउसिंग बोर्ड निवासी हार्दिक राजूभाई तिवारी वलसाड के धरमपुर चौकड़ी के पास भागीरथ सिंह चुडास्मा के कहने पर 60 हजार रूपये की रिश्वत लेने आया। वहीं एसीबी की टीम ने 60 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। जबकि वलसाड एसीबी की टीम ने भागीरथ सिंह चुडास्मा की ओर से रिश्वत लेने आए हार्दिक तिवारी को गिरफ्तार किया और भागीरथ सिंह चूडास्मा को वांछित घोषित कर आगे की जांच नवसारी एसीबी टीम को सौंप दी थी । जबकि आरोपी कॉन्स्टेबल ने पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की थी, जिस पर सुनवाई के दौरान डीजीपी अनिल त्रिपाठी के दलीलों को स्वीकार करते हुए वलसाड स्पेशल कोर्ट के जज श्री टीवी आहुजा ने आरोपी की जमानत याचिका खारिज कर दी।

Related posts

विदेशी महिला का विनयभंग करने वाले गेस्ट हाउस मैनेजर को 2 वर्ष की सजा

starmedia news

Legendary Super Star Zeenat Aman Believes Imlibenla Wati Deserves To Be In Bollywood

cradmin

 आम महोत्सव के आयोजन को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक 

starmedia news

Leave a Comment