10.3 C
New York
Wednesday, Apr 24, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsक्राइममहाराष्ट्र

रामजी पटेल कंपाउंड की जमीन तथा एनके जीएसबी बैंक में फर्जी कागजात बनाकर फर्जीवाड़ा करने वाले फरार आरोपी कब होंगे गिरफ्तार ? 

फरार आरोपी मशीउल्ला मोहम्मद हनीफ साउदी और सलमान साउदी
कुरार पुलिस की गिरफ्त में सिर्फ एक आरोपी, दो आरोपियों को पकड़ने में पुलिस अभी भी नाकाम क्यों ? 
स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,
मुंबई। यह देश का बहुत बड़ा दुर्भाग्य है कि गरीबों के खिलाफ अगर शिकायत हो जाये तो वो सलाखों के अंदर नजर आता है। परंतु जिसके पास पैसा व पावर है वह कानून के शिकंजो से दूर नजर आता है। ऐसा ही एक मामला मालाड पूर्व पठानवाड़ी का है, जहां पर तीन भाइयों ने मिलकर अपने फ्लैट को तो बेच दिया, परंतु बेचे हुए उक्त फ्लैट पर फर्जी तरीके से कागजात बनाकर एनके जीएसबी बैंक से लोन ले लिया। इस फर्जीवाड़े का खुलासा तब हुआ जब बैंक वालों ने एमआई न भरने पर नोटिस भेजा। हनीफ पटेल ने इस मामले में जब तहकीकात की तब पता चला कि ओबेदुल्ला मोहम्मद हनीफ साउदी ने उक्त बिल्डिंग का खुद फर्जी चेयरमैन और सेक्रेटरी बनकर फर्जी स्टैंप, फर्जी मोहर और फर्जी कागजात बनवाकर उक्त फ्लैट पर एनके एसीबी बैंक से लोन लिया हुआ है। अब सवाल यह उठता है कि बैंक के अधिकारीयों ने बिना जांच-पड़ताल के फर्जी कागजात पर लोन क्यों पास किया ? या बैंक के अधिकारीयों की मिलीभगत थी या लापरवाही, यह तो जांच का विषय है। जब फ्लैट खरीदने वाले हनीफ पटेल को ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने इसकी शिकायत कुरार पुलिस स्टेशन में की। कई सालों तक हनीफ पटेल ने कुरार पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारीयों से न्याय की गुहार लगाते रहे, परंतु आरोपियों को गिरफ्तार करने में कुरार पुलिस आनाकानी करती रही। वर्षों बीत जाने के बाद अब जाकर कुछ दिनों पहले सिर्फ एक आरोपी को ही गिरफ्तार कर पाई, जबकि अभी भी दो आरोपी फरार हैं।
रामजी पटेल कंपाउंड जमीन का भी किया गया है फर्जीवाड़ा:-
इसके अलावा ओबेदुल्ला मोहम्मद हनीफ साउदी और दोनों भाइयों ने मिलकर मालाड पूर्व पठानवाड़ी स्थित रामजी पटेल कंपाउंड की जमीन का भी फर्जी दस्तावेज बनाकर लोगों के साथ धोखाधड़ी की है। जिसकी शिकायत कुरार पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है। परंतु इस मामले में भी अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
गिरफ्तार आरोपी ओबेदुल्ला मोहम्मद हनीफ साउदी
 महाठग ओबेदुल्ला मोहम्मद हनीफ साउदी ने जान-पहचान बनाकर की ठगी:- 
  मालाड पूर्व कन्यापाड़ा स्थित सकीना पठान चाल के रहिवासी 43वर्षीय मोहम्मद हनीफ इस्माईल पटेल की पांच बर्ष पूर्व सलमान मोहम्मद हनीफ साउदी और उसके बड़े भाई ओबेदुल्ला मोहम्मद हनीफ साउदी के साथ पहचान होने पर उनकी दो चार पहिया वाहन खरीदे। गाड़ी की खरीदफ़रोख़्त के बाद दोनों लोगों के बीच अच्छे संबंध बन गए।
 कुरार पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर के मुताबिक ओबेदुल्ला साउदी ने मोहम्मद हनीफ इस्माईल पटेल को बताया की उसके पिता की बीमारी से परेशान आर्थिक तंगी से जूझ रहे उसका भाई मशीउल्ला मोहम्मद हनीफ साउदी मालाड पूर्व पठानवाड़ी स्थित क्रिस्टल हाउसिंग सोसायटी में अपना फ्लैट नंबर 303 उसे बेचना चाहता है। फ्लैट का सौदा चालीस लाख और फर्निचर का दस लाख रुपए कुल मिलाकर पचास लाख रुपए में सौदा तय हुआ।
  फ्लैट लेने के लिए मोहम्मद हनीफ इस्माईल पटेल 2019 के दौरान ग्यारह किस्तों में पचास लाख रुपए साउदी बंधुओं को दिया। फ्लैट खरीदने के लगभग एक-डेढ़ साल के बाद हनीफ पटेल को पता चला कि उक्त फ्लैट पर एनके जीएसबी बैंक का लोन है, जो ओबेदुल्ला साउदी ने खुद ही सोसाइटी का चेयरमैन और सेकेट्ररी बनकर 2015 में फर्जी कागजात बनाकर उस पर हस्ताक्षर किया था और फर्जी स्टैंप तथा फर्जी सिल लगाकर बैंक के साथ धोखाधड़ी की थी, बैंक का पैसा न मिलने के कारण उक्त फ्लैट को बैंक ने सील कर दिया है।
कई वर्ष बीत जाने के बावजूद फ्लैट नहीं मिलने पर गत वर्ष मोहम्मद हनीफ इस्माईल पटेल ने कुरार पुलिस स्टेशन में तीनों भाईयों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। कुरार पुलिस ने तीनों भाईयों के खिलाफ आईपीसी 465, 468, 471, 473, 420 व 34 के तहत मामला दर्ज कर छनबीन शुरू कर दी। हनीफ पटेल के काफी प्रयास के बाद अब जाकर कुरार पुलिस ने इस मामले में ओबेदुल्ला मोहम्मद हनीफ साउदी को गिरफ्तार किया, इसके कोर्ट ने ओबेदुल्ला मोहम्मद हनीफ साउदी को जेल कस्टडी में भेज दिया था। वहीं आरोपी ओबेदुल्ला साउदी ने जेल से रिहा होने के लिए कोर्ट में जमानत याचिका दायर की, परंतु कोर्ट में सुनवाई के दौरान माननीय न्यायालय आरोपी की जमानत याचिका खारिज कर दी। अब सवाल यह है कि कुरार पुलिस ने कई सालों के बाद सिर्फ एक आरोपी को ही गिरफ्तार कर पाई है, जबकि दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में अभी भी नाकाम साबित हुई है। अब देखना यह है कि उन दो फरार आरोपियों को कुरार पुलिस गिरफ्तार कर पाती है या नहीं ?

Related posts

भारतीय सेना में भर्ती के लिए स्वामी विवेकानंद की नि:शुल्क निवासी तालीम वर्ग का आयोजन

starmedia news

वैद्यकीय आरोग्य अधिकारी की पदोन्नति विदाई में भावुक हुए कर्मचारी

starmedia news

संगीता यादव समाजवादी पार्टी के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त

starmedia news

Leave a Comment