6.2 C
New York
Thursday, Apr 25, 2024
Star Media News
Breaking News
NewsReviewsमनोरंजनमहाराष्ट्र

शिवान म्यूजिक ने लाँच किया प्रणव सिंघल के सिंगल और रोष का म्यूजिक

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,

मुंबई।  21 मार्च 2023 : मुंबई में आयोजित एक शानदार पार्टी में शिवान स्टूडीओ ने अपनी पहली फ़िल्म रोष को लाँच किया साथ ही अपने पहले शिवान म्यूजिक के पहले टैलेंट प्रणव सिंघल को भी मीडिया के सामने इंट्रोड्यूस किया । इस अवसर पर फिल्म रोष की स्टार कास्ट मिमोह चक्रवर्ती, निकिता सोनी, रुचि तिवारी , संगीतकार मोंटी शर्मा , युवा सिंगर प्रणव सिंघल निर्माता सचिन गर्ग , निदेशक जयवीर पंघाल उपस्थित थे अन्य प्रमुख अतिथियों में अभिनेता हितेन तेजवानी , कॉमेडियन सुनील पाल सहित कई अन्य सेलिब्रिटी ने इस पार्टी में शिरकत की ।

बॉलीवुड में ओटीटी की लोकप्रियता के बढ़ने के साथ सस्पेंस और थ्रिलर फ़िल्में दर्शकों की पसंदीदा सिनेमा बन गई हैं निर्देशक जयवीर पंघाल की फिल्म “रोष” भी एक डार्क और सस्पेंस कहानी पर बनी फ़िल्म हैं जो दर्शकों को अपने थ्रिलर प्लाट से रोमांचित करेगी । मिमोह चक्रवर्ती, यशराज , निकिता सोनी, अलीना राय स्टारर हिंदी फ़िल्म “रोष” से जुड़ी सबसे बड़ी खबर यह है कि फ़िल्म अब सीधे ओटीटी पर रिलीज होगी । फिल्म अप्रैल महीने के अंत में वूट पर रिलीज होगी ।।
फ़िल्म रोष की कहानी तीन दोस्तों के पार्टी से लौटते हुए एक दुर्घटना से शुरू होती हैं इस दुर्घटना के बाद तीनो दोस्तों के बीच में डिलीवरी ब्वॉय गणेश की संदेहास्पद एंट्री होती हैं, कहानी उलझने के बजाय उलझती हैं अच्छे बुरे , सही ग़लत और नायक खलनायक के बीच की लकीर धुंधली हो जाती हैं । फिल्म में मिमोह चक्रवर्ती के साथ निकिता सोनी, अलीना राय के साथ नया चेहरा यशराज नज़र आयंगे। फिल्म में व्रजेश हीरजी , रुचि तिवारी , अलु आशीष सोनी और गोविंद पांडेय भी अन्य प्रमुख भूमिकाओं में नज़र आएँगे

फिल्म में प्रकृति कक्कड़ और सुकृति कक्कड़ के साथ ही अपकमिंग सिंगर प्रणव सिंघल ने गाने गाए हैं और मोंटी शर्मा का म्यूज़िक हैं मेट्स एंटरटेनमेंट और शिवान स्टूडियो के बैनर तले निर्मित फ़िल्म रोष के के लेखक निर्देशक जयवीर पंघाल हैं और निर्माता अमृत लाल सोनी, सचिन गर्ग और जयवीर पंघाल हैं।

निर्माता सचिन गर्ग बताते हैं “यह फिल्म आज की फ़िल्म हैं फ़िल्म की कहानी और थ्रिलर दर्शकों को अंत तक सीट तक बांध कर रखेगा । अभिनेता मिमोह चक्रवर्ती इस फ़िल्म से डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं।
लेखक निर्देशक जयवीर पंघाल मानते है कि इस फ़िल्म रोष में अपराधी कौन हैं और हीरो कौन हैं यह तय कर पाना बहुत मुश्किल हैं। फिल्म के अंत तक दर्शक सिर्फ़ अनुमान लगा सकते हैं, लेकिन फ़िल्म की कहानी के ट्विस्ट टर्न्स हर बार थ्रिल के साथ रोमांचित करेंगे । फ़िल्म की ओटीटी की रिलीज से हम अधिक से अधिक दर्शकों तक पहुंचेंगे ।

Related posts

सर्वश्रेष्ठ जिला कलेक्टर का अवार्ड मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्रभाई पटेल द्वारा वलसाड के तत्कालीन कलेक्टर श्री सी.आर.खरसान को प्रदान किया गया।

cradmin

बीजेपी विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने ग्राम वासियों के साथ सुना प्रधानमंत्री के मन की बात, BJP MLA Ramesh Chandra Mishra listened to the mind of the Prime Minister with the villagers

starmedia news

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर आधारित मैथिली पाठ्यपुस्तक में विनय शर्मा दीप को मिला स्थान

cradmin

Leave a Comment