7.6 C
New York
Friday, Mar 29, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsमहाराष्ट्रविविध

भगवान महावीर ने दुनिया को दिया अहिंसा का संदेश– डॉ मंजू लोढ़ा

शारदा हाई स्कूल में भक्ति संध्या का कार्यक्रम संपन्न:-

 

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,

मुंबई। जैन धर्म के 24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर के जन्म कल्याणक महोत्सव एवं गणगौर पर्व के उपलक्ष्य में 23 मार्च, गुरुवार को शाम 3 बजे से 6 बजे तक भक्ति संध्या का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन लोढ़ा फाउंडेशन की अध्यक्ष वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. मंजू लोढ़ा और श्रीमती हुलासी वानीगोता द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रख्यात गायिका दीपा नारायण झा व सिमरन आहूजा रहीं। गांवदेवी स्थित शारदा मंदिर हाई स्कूल में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में संगीतकार नरेंद्र वानीगोता और संगीतकार आशीष मोरखिया ने भक्ति गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में आरती थाली की भी प्रतियोगिता रखी गई। आरती थाली प्रतियोगिता के जजमेंट के लिए श्रीमती अनुजा ज़वेरी व कृपा शाह मौजूद रहीं। जिसमें प्रथम तीन क्रमांक के विजेताओं के साथ-साथ सांत्वना पुरस्कार से भी विजताओं को पुरस्कृत किया गया। इस भव्य और दिव्य कार्यक्रम में हजारों की संख्या में जैन समाज की विभिन्न मंडलों की महिलाएं शामिल हुई। इस अवसर पर बोलते हुए डॉ मंजू लोढ़ा ने कहा कि भगवान महावीर ने पूरी दुनिया को अहिंसा का पाठ सिखाया। उन्होंने कहा कि हमें किसी भी रूप में किसी भी प्राणी को पीड़ा पहुंचाने का कोई अधिकार नहीं है। भगवान महावीर का जीवन दर्शन संपूर्ण विश्व के लिए प्रेरणा है। ज्ञातव्य है कि यह कार्यक्रम पिछले 15 वर्षों से सफलतापूर्वक आयोजित किया जा रहा है।

Related posts

जय मां वैष्णो देवी समिति द्वारा माता की चौकी का आयोजन,

starmedia news

दीपावली की पूर्व संध्या पर दहिसर में चौथा अविरल कवि सम्मेलन।

cradmin

लोकतंत्र को मजबूत बनाने में पत्रकारों का महत्वपूर्ण योगदान– पं. लल्लन तिवारी।

cradmin

Leave a Comment