विरार क्राइम ब्रांच पुलिस ने 9 मोटरसाइकिल के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार:-
स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,
वसई। विरार पुलिस की क्राइम ब्रांच शाखा क्रमांक 3 ने दो ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो दूसरों के नाम से फर्जी पैन कार्ड और आधार कार्ड बनाकर विविध फाइनेंस कंपनियों से लोन उठाते थे। पुलिस ने उनके पास से दूसरों के नाम पर फर्जी कागजात तैयार कर लोन लेकर खरीदी गई 9 मोटरसाइकिलों को जप्त किया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम संजय बाला परब (44 वर्ष) और मोहम्मद मुस्ताक युसूफ बोहरा (50 वर्ष) है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को बाबासाहेब लिंगराज ओहवाल की शिकायत के बाद जांच करते हुए गिरफ्तार किया। ओहवाल द्वारा दर्ज शिकायत के अनुसार 21 दिसंबर 2022 से 11 फरवरी 2023 के बीच अज्ञात व्यक्ति ने उनके नाम पर फर्जी पैन कार्ड और आधार कार्ड बनाकर विविध फाइनेंस कंपनियों से 5 लाख, 21हजार 583 रुपए का लोन लिया था। पुलिस द्वारा की गई जांच से पता चला कि फाइनेंस कंपनियों ने पैन कार्ड और आधार कार्ड की जांच किए बिना उन्हें लोन दे दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पूरी सक्रियता से जांच पड़ताल शुरू की और आखिरकार दोनों आरोपियों को धर दबोचा। दोनों आरोपियों से की गई पूछताछ से पता चला कि उन लोगों ने दूसरों के नाम पर फर्जी पैन कार्ड और आधार कार्ड बनाकर 6 लाख 30 हजार रुपए का लोन उठाया और मोटरसाइकिल खरीदी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस को मिली यह कामयाबी पुलिस उपायुक्त अविनाश अंबुरे तथा सहायक पुलिस आयुक्त अमोल मांडये के मार्गदर्शन तथा पुलिस निरीक्षक प्रमोद बड़ाख के कुशल निर्देशन में पुलिस उप निरीक्षक शिवाजी खाड़े, उमेश भागवत, हवलदार अशोक पाटिल, मुकेश तटकरे, शंकर शिंदे, सचिन घेरे तथा अन्य पुलिसकर्मियों की टीम इस सक्रियता के चलते मिली।