6.9 C
New York
Thursday, Apr 25, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsगुजरातविविध

वलसाड में निकलेगी 30 मार्च को भगवान श्री राम की भव्य शोभायात्रा

विभिन्न हिंदू संगठनों द्वारा की जा रही है जोर-शोर से तैयारियां:-
स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,
वलसाड। वलसाड जिला में श्री रामनवमी के शुभ अवसर पर जिला के सभी शहरों व गांवों में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। वहीं वलसाड शहर में इस शुभ अवसर पर भक्तों द्वारा भगवान श्री राम की शोभायात्रा 30 मार्च को निकालने की योजना बनाई गई है, जिसकी तैयारियां जोर-शोर की जा रही है। वलसाड शहर के मुख्य मार्गों पर बैनर व भगवा झंडा लगाये जा रहे हैं। वहीं वलसाड के समस्त हिंदू संगठन द्वारा भव्य शोभायात्रा की तैयारियां की जा रही है। हिंदू संगठन के अग्रणी बकुलभाई राजगोर ने बताया कि इस वर्ष रामनवमी के उपलक्ष्य में निकलने वाली इस शोभायात्रा में हजारों की संख्या में भक्त शामिल होंगे और भगवान श्री राम का दर्शन कर महाप्रसाद का लाभ लेकर लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि पिछले एक महीने से इस भव्य शोभायात्रा की तैयारियां की जा रही है। इस वर्ष 11 फुट की भगवान श्री राम की भव्य मूर्ति बनाई गई है, जो इस शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र बनेगा। वहीं अग्निवीर गौसेवा दल के प्रमुख दिनेश चौहाण ने बताया कि इस वर्ष निकलने वाली भगवान श्री रामनवमी भव्य शोभायात्रा में भाविक भक्त स्वयं रूप से हजारों की संख्या में शामिल होंगे और समग्र जिला का वातावरण राममय हो जायेगा। जबकि राम जन्मोत्सव समिति के संयोजक हितेश पटेल ने कहा कि पहली बार सवा ग्यारह फुट की भगवान श्री राम की मूर्ति के साथ वलसाड के हर एक क्षेत्र में शोभायात्रा निकलेगी, जिसका शुभारंभ रेलवे गोदी में स्थित रोकड़िया हनुमान मंदिर से की जायेगी और पूर्णाहुति दादिया फणिया में की जायेगी। यह भव्य शोभायात्रा रोकड़िया हनुमान मंदिर से निकलकर स्टेशन रोड, नीरा केंद्र सर्कल, एसटी डीपो सर्कल, स्टेडियम रोड सर्कल, नगरपालिका स्कूल सर्कल, ओधवराम नगर, छिपवाड़ हनुमान जी महाराज, तरियावाड़ सतीमाता मंदिर, शहीद चौक सर्कल, कूल गली, मोटा बाजार, एमजी रोड, आजाद चौक टावर, ताइवाड, धोबी तलाव, दादिया फणिया अंबामाता मंदिर, रीना पार्क, तीथल रोड, पोस्ट आफिस सर्कल यु टर्न, तीथल रोड, कॉलेज रोड, कोसंबा रोड, दादिया फणिया क्रिकेट मैदान में पूर्णाहुति करने बाद शाम 7 बजे महाआरती और 8 बजे महाप्रसाद लिया जायेगा। 30 मार्च को निकलने वाली भगवान श्री राम की शोभायात्रा के लिए श्री राम जन्मोत्सव समिति, श्री बजरंग युवक मंडल, अग्नि वीर गौसेवा दल, अंतर्राष्ट्रीय बजरंगदल व विभिन्न संगठनों द्वारा तैयारियां की जा रही है।

Related posts

पश्चिम रेलवे ने वापी-इज्जतनगर समर स्पेशल ट्रेन को वलसाड स्टेशन पर अतिरिक्त स्टॉपेज प्रदान किया

starmedia news

मीरा भायंदर में 2 अप्रैल को एड रवि व्यास के नेतृत्व में सावरकर गौरव यात्रा

starmedia news

 प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की वर्चुअल उपस्थिति में तथा वित्त मंत्री कनुभाई देसाई की अध्यक्षता में नारी वंदना कार्यक्रम का आयोजन

starmedia news

Leave a Comment