9 C
New York
Friday, Mar 29, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsगुजरातविविध

भक्त को भगवान से और जिज्ञासु को ज्ञान से जोड़ने कथा है श्री राम कथा – जयानंद सरस्वती महाराज

सरीगाम में चल रही श्री राम कथा ,उमड़ रही भक्तों की भारी भीड़:-

 

जन्मजय सिंह ,

स्टार मीडिया न्यूज, सरीगाम। वलसाड जिले के उमरगांव तहसील स्थित सरीगाम में बाला जी मंदिर के प्रांगण में 9 दिवसीय संगीतमयी राम कथा चल रही है। कथा के छठवें दिन शुक्रवार को व्यास परम पूज्य संत “जया नंद सरस्वतीजी महराज” ने सायं कालीन कथा में सीता स्वयंवर के प्रसंग का वर्णन किया।
परशुराम लक्ष्मण संवाद, चारों भाइयों के फेरे और अयोध्या में विवाह का आनंद मंगल प्रसंग भी सुनाए गए। कथावाचक ने कहा कि वन गमन करते समय ऋषि विश्वामित्र को राजा जनक द्वारा भेजी हुई कुमकुम पत्रिका मिलती है और विश्वामित्र राम-लक्ष्मण के साथ जनकपुरी में राजकुमारी सीता के स्वयंवर में पहुंचते हैं।
इस दौरान श्रद्धालुओं ने धूमधाम से राम और सीता का विवाहोत्सव मनाया। बाल कलाकारों की झांकी ने दर्शकों का मन मोह लिया। वरमाला पड़ते ही पूरा पंडाल जय श्री राम के उद्घोष से गूंज उठा।
राम सीता की प्रथम भेंट एक पुष्प-वाटिका में होती है जहां सीता अपनी सखियों सहित गौरी पूजन के लिए पुष्प तोड़ती हैं। शर्त के अनुसार सभी राजा शिव धनुष पर कोई भी राजा प्रत्यंचा नहीं चढ़ा पाया। श्री राम कथा की महिमा को बताते हुए उन्होंने कहा की भक्त को भगवान से जोड़ने की अद्भुत कथा है श्री राम कथा, इस कथा का रसपान प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में करना चाहिए। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

Related posts

मीरा रोड में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन

cradmin

प्राकृतिक कृषि जन अभियान में मातृशक्ति को जोड़कर गुजरात एक नई क्रांति करेगा:- राज्यपाल श्री आचार्य देवव्रत

starmedia news

वलसाड एपीएमसी मार्केट के व्यापारियों को मिली जीत, फोड़े गए फटाकड़े,

starmedia news

Leave a Comment