15.3 C
New York
Tuesday, Apr 23, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsगुजरातदेशप्रदेश

कपराड़ा में मनाया गया बाजरा पर्व दिवस, किसानों से योजना का अधिक से अधिक लाभ लेने का किया गया आग्रह 

पूरे गुजरात में कपराडा और धरमपुर के किसान पावर टिलर योजना से लाभान्वित हुए। मिलेगी 2.25 करोड़ की सब्सिडी :- विधायक जीतूभाई चौधरी
स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,
वलसाड। अंतर्राष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष-2023 के तहत बाजरा महोत्सव दिवस मनाने का कार्यक्रम वलसाड जिले के कपराडा तालुका के सामुदायिक भवन में कपराड़ा विधायक जीतूभाई चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। वहीं इस मौके पर धरमपुर के विधायक अरविंद भाई पटेल की भी विशेष रूप से उपस्थिति थे।
विधायक जीतूभाई चौधरी ने वलसाड जिले के उत्पादों का मूल्य बढ़ाने और किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के बारे में चर्चा की और यह सुनिश्चित करने का प्रयास करने पर जोर दिया कि किसान गुजरात सरकार और भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाकर आत्मनिर्भर बनें और किसान स्वयं और अपने परिवारों का स्वास्थ्य अच्छा रखे ऐसा प्रयत्न करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि इस वर्ष किसानों के लिए उपयोगी योजनाओं में पावर टिलर योजना में धरमपुर और कपराड़ा के किसानों को पूरे गुजरात में सबसे अधिक लाभ मिला है। और किसानों को अनुमानित 2.25 करोड़ की सब्सिडी किसानों को मिलेगी और ऐसी योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाना जरूरी है।
धरमपुर के विधायक अरविन्द भाई पटेल ने किसानों को एफआरए (वन अधिकार अधिनियम) की भूमि का सही उपयोग कर आत्मनिर्भर बनने की चर्चा की और यह भी कहा कि महिलाओं के स्थानीय फसलों के उत्पादों का मूल्य जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास किए जाने चाहिए। साथ ही आदिवासी क्षेत्रों में किसानोन्मुख योजना का अधिक से अधिक लाभ लेने का अनुरोध किया।
जिला कृषि अधिकारी ए. के. गरासिया ने स्वागत भाषण दिया और अंतर्राष्ट्रीय बाजरा वर्ष-2023 के विभिन्न कार्यक्रमों पर चर्चा की। अंभेटी के कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अरविंद पटेल और बालू पटेल ने हल्के अनाज और गाय आधारित जैविक खेती के महत्व के बारे में जानकारी दी। आईसीडीएस अधिकारी रीताबेन पटेल ने आंगनबाड़ी की विभिन्न योजनाओं की चर्चा की। धरमपुर के सहायक कृषि निदेशक केतनभाई कोराटे द्वारा खेती के विषय में और आई. किसान के बारे में जानकारी दी गई। सत्ता पक्ष के नेता शैलेशभाई पटेल ने कहा कि जिला पंचायत की विभिन्न योजनाओं का अधिक से अधिक किसान लाभ उठाएं।
इस कार्यक्रम में रमेशभाई गावित पूर्व तालुका पंचायत प्रमुख कपराडा, गोपालभाई गायकवाड़ उपप्रमुख कपराडा, शांतिबेन महुदकर सरपंच कपराडा, दक्षाबेन जिला पंचायत सदस्य कपराडा, धयत्रीबेन गायकवाड़ कारोबारी चेयरमैन तालुका पंचायत कपराडा, सुलोचनाबेन कुरकुटिया तालुका पंचायत सदस्य कपराडा, मुकेशभाई पटेल अध्यक्ष एपीएमसी नानापोंढ़ा,  एस. जे. गायकवाड़ तालुका विकास अधिकारी कपराडा, निकुंजभाई पटेल बागवानी के उप निदेशक वलसाड, केतनभाई माहला, सुनीलभाई, जगदीशभाई, तुषारभाई, कृषि के सहायक निदेशक किरीटभाई, मुकेशभाई, शंकरभाई, धीरूभाई पटेल, धीरूभाई भोया, दिनेशभाई, महेंद्रभाई विस्तरण अधिकारी, ग्राम सेवकों,  विभिन्न विभागों के स्टालों के प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे। पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए केतनभाई माहला, केतनभाई कोराट के साथ-साथ विस्तरण अधिकारियों और ग्राम सेवकों ने कड़ी मेहनत की। धन्यवाद ज्ञापन वलसाड जिले के उद्यान उप निदेशक निकुंजभाई पटेल ने किया।

Related posts

1000 पाठकों की क्षमता वाला डिजिटल लैंडमार्क बनेगा वलसाड का गांधी पुस्तकालय

starmedia news

कक्षा 8 वीं की छात्रा के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार

starmedia news

चांदीवली के विधायक दिलीप लांडे ने पत्रकारो को गुलाल लगाकर किया संम्मानित

starmedia news

Leave a Comment