15.2 C
New York
Sunday, Jun 4, 2023
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsगुजरात

वलसाड जिले में 29 से 31 मार्च तक गरज के साथ बेमौसम बारिश होने का अनुमान

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,
वलसाड। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 29 से 31 मार्च 2023 तक वलसाड जिले में हवा और गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। बादल छाए रहने के कारण ज्यादातर किसान फसलों की सुरक्षा के लिए उचित उपाय कर रहे हैं, हालांकि वलसाड जिला कृषि अधिकारी द्वारा किसानों को निम्नलिखित एहतियाती उपाय बताए गए हैं। जिसमें कहा गया है कि बेमौसमी बारिश से फसल को होने वाले नुकसान से बचने के लिए किसानों द्वारा उत्पादित फसल यदि कटी हुई फसल खेत में खुली है तो उसे तुरंत सुरक्षित स्थान पर ले जाना चाहिए, या प्लास्टिक/तिरपाल से ठीक से ढक देना चाहिए और ढेर के चारों तरफ मिट्टी का बांध बना देना चाहिए और ढेर के नीचे बरसात का पानी को रोकना चाहिए, इस अवधि के लिए कीटनाशकों और उर्वरकों के उपयोग से बचना चाहिए, उर्वरक और बीज विक्रेताओं को गोदामों में सुर8 रखें ताकि वे गीले न हों। व्यापारी और एपीएमसी में किसान मित्रों से अनुरोध है कि सावधानी के साथ एहतियाती उपाय करें। एपीएमसी में खाद्यान्न और उत्पादन की सुरक्षा, तथा इन दिनों एपीएमसी में बिक्री के लिए आने वाली उपज से बचे या उसकी रक्षा के इंतजाम करें। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अपने स्थानीय कृषि विभाग/कृषि विज्ञान केंद्र, अंभेटी/कृषि अनुसंधान केंद्र, परिया या किसान कॉल सेंटर के टोल फ्री नंबर- 18001801551 पर संपर्क करें।

Related posts

कलेक्टर के आदेश पर भी नगरपालिका द्वारा मामले में हो रही लीपापोती

starmedia news

गोरेगांव स्पोर्ट्स क्लब कार्यकारिणी के चुनाव को लेकर जोरदार तैयारी

starmedia news

श्रीमती भावनाबेन नानूभाई बांभरोलिया स्वामीनारायण फॉर्मेसी कॉलेज ने विश्व की सबसे बड़ी वैश्विक जलवायु घड़ी कार्यक्रम में भाग लिया 

starmedia news

Leave a Comment