15.1 C
New York
Wednesday, Apr 24, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsमनोरंजनमहाराष्ट्र

अपनी मेहनत से अपना मुकाम बना रहे गायक राकेश तिवारी बबलू

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,

मुंबई। बिना किसी विरासत और पृष्ठभूमि के जब कोई कलाकार अपनी मेहनत और लगन के बल पर अपना मुकाम बना लेता है, तो वह सब के दिलों पर राज करता है। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद के मडियाहू तहसील स्थित घमहापुर गांव के मूल निवासी राकेश तिवारी बबलू ने आज अपने मधुर और संदेश पूर्ण गीतों के माध्यम से सुनने वालों के दिलों में एक विशिष्ट पहचान बनाई है। बचपन में संत समागम और भजन कीर्तन में भाग लेने की प्रवृत्ति ने कब उन्हें गायक बना दिया, इसका उन्हें पता ही नहीं चला। हिंदी ,भोजपुरी और अवधि भाषाओं में धार्मिक और सामाजिक गीतों के माध्यम से राकेश तिवारी बबलू को लोग मनोज तिवारी की टू कॉपी कहते हैं। अश्लीलता और फूहड़ पन से कोसों दूर उनके गीतों को पूरे परिवार के साथ सुना जा सकता है। राकेश तिवारी ऑफिशियल चैनल के माध्यम से वे अपने गीतों को प्रस्तुत करने जा रहे हैं। टी सीरीज, रिच इंटरनेशनल समेत कई कंपनियों के माध्यम से भी उनके नए गीतों को सुना जा सकेगा।

Related posts

सलवाव की श्रीमती भावनाबेन नानूभाई बंभारोलिया स्वामीनारायण फार्मेसी कॉलेज के छात्रों ने गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी की टॉप टेन में आने की सफलता को बरकरार रखा

starmedia news

विश्व महिला दिवस के अवसर पर वलसाड जिलाधिकारी क्षिप्रा आग्रे द्वारा प्रदर्शनी-बिक्री मेले का शुभारंभ किया गया

starmedia news

ज्ञानोदय विद्या मंदिर के शिक्षक श्यामदेव यादव का सेवानिवृत्ति सम्मान

starmedia news

Leave a Comment