जिला पुलिस अधीक्षक विजय सिंह गुर्जर ने शोभा यात्रा का लिया जायजा , सभी धर्मी संगठनों का माना आभार:-
कृष्ण मिश्र ” गौतम”
स्टार मीडिया न्यूज,
वापी । विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले श्री राम शोभा यात्रा समिति द्वारा हिंदुओ के आराध्य देवता प्रभु श्री रामचन्द्रजी के अवतरण दिवस पर भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया ,सारा शहर भगवामय तब्दील हो गया। इस यात्रा में पूरे वापी विस्तार से अपार जनसमूह का समर्थन मिला । जिला प्रशासन के द्वारा यात्रा पर कड़ी नजर थी , किसी भी प्रकार की अनहोनी न हो। जिला पुलिस अधीक्षक विजय सिंह गुर्जर ने स्वयं पूरे यात्रा का जायजा लिया ,साथ ही पूरे यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था में वरिष्ठ निरीक्षक बी जी सरवैया , बी जी भरवाड़ और सी बी चौधरी समेत पुलिस के आला अधिकारी शामिल रहे। यात्रा शांति पूर्वक बिना विघ्न सफल होने पर पुलिस अधीक्षक ने सभी धर्मों के लोगों का आभार माना। धर्म ,संप्रदाय की राजनीति से हटकर लोगों ने प्रभु श्री रामचंद्र का अभूतपूर्व स्वागत किया । हिंदुओ के साथ ही अन्य धर्मों के लोगों ने भी भरपूर सहयोग किया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी यात्रा का स्वागत किया और हिंदुओ ने भी नमाज के समय डी जे को बंद कर सद्भाव का परिचय दिया ,जिससे समाज में एकता को और बल मिला।
वापी शहर पूरी तरह भगवामय हो गया था । सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी , ड्रोन के सहारे पूरे यात्रा पर नजर रखी जा रही थी । पूरे उत्सव में किसी भी तरह की उन्मादी शरारते न हो , इस विषय को लेकर वरिष्ठ सेवकों को तैयार किया गया था , जिन्होंने पुलिस के साथ मिलकर संवेदन शील इलाकों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पूरे कार्यक्रम में वापी के व्यापारी वर्ग का बढ़िया प्रतिसाद मिला साथ ही कई स्थानीय नामचीन संस्थाएं हैं, जिन्होंने शोभा यात्रा में जल पान इत्यादि की व्यवस्था की। जिसमे उत्तर भारतीय क्षत्रिय समाज , सतीश ,राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना, ब्राह्मण सेवा समिति ( अखंड भारत) ,लघु उद्योग भारती , इविका फूड्स रिंकल फोटो स्टूडियो प्रतिष्ठान ,न्यू जोधपुर स्वीट प्रतिष्ठान ,मानव कल्याण चैरिटेबल ट्रस्ट, विप्र फाउंडेशन वापी, जीवन ज्योति मानव सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट , जन सेवा मित्र मंडल , गौसेवार्थ चेरिटेबल ट्रस्ट , मराठा वॉरियर्स ग्रुप , नव युवक कावड़ संघ समिति समेत कई संस्थाएं रही।
इसी तरह अन्य सहयोगीयों ने भी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से काफी सहयोग किया ।
भारत जल्द ही हिंदू राष्ट्र घोषित होगा -नरेंद्र पायक, जिला उपाध्यक्ष विहिप:-
श्री राम शोभा यात्रा समिति के संयोजक नरेंद्र पायक शोभा यात्रा के सफलता पूर्वक संपन्न होने पर सभी सहयोगियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा की जिस तरह समग्र समाज का अभूतपूर्व समर्थन इस शोभा यात्रा में मिला , इस से मालूम पड़ता है की सभी धर्म के लोग हिंदू राष्ट्र होने के पक्ष में हैं। हिंदू राष्ट्र और रामराज्य का सीधा सा अर्थ है , सर्वे भवन्तु सुखिन: ,सर्वे संतु निरामया : । भारत में रहने वाला , भारत से प्रेम करने वाला हर व्यक्ति हिंदू राष्ट्र चाहता है। इसी भाव के साथ केंद्र सरकार और समस्त निकाय संस्थाओं को आगे आकर इस विषय में महत्व पूर्ण कदम उठाने का समय आ गया है।
अखंड भारत के लिए सभी को प्रयास करने की जरूरत- पं. संपूर्णानंद तिवारी:-
ब्राह्मण सेवा समिति (अखंड भारत ) के उपाध्यक्ष पंडित संपूर्णानंद तिवारी का कहना है की हिंदू राष्ट्र की परिकल्पना साकार होते हुए नजर आ रहा है, जिस तरह से सनातन का परचम लहरा रहा है , अब सरकार की जिम्मेवारी बढ़ रही है , लोगों में अखंड भारत को लेकर अब भावनाएं जागृत हो रही हैं। सरकार को इस बाबत सकारात्मक प्रयास करने की जरूरत है।