11.9 C
New York
Saturday, Apr 20, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsगुजरातप्रदेश

पंचमुखी बालाजी धाम के आंठवे वर्धापन दिवस तथा हनुमान जन्मोत्सव पर हुए कई भव्य कार्यक्रम

“राम द्वारा श्री पीठ” में हनुमान जन्मोत्सव की रही धूम

कृष्ण मिश्र ” गौतम”
स्टार मीडिया न्यूज,

वापी । चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर भगवान हनुमान का जन्मोत्सव प्रदेश में बड़े धूमधाम से मनाया गया। वलसाड जिले के वापी तहसील अंतर्गत सुप्रसिद्ध टुकवाड़ा ग्राम स्थित “रामद्वारा श्री पीठ” स्थित श्री मंगल मारुति दक्षिणमुख पंचमुखी वीर बालाजी धाम मंदिर प्रांगण में हनुमान जन्मोत्सव और 8 वा वर्धापन दिवस बड़े ही धूम धाम से मनाया गया । कार्यक्रम में मंदिर के मुख्य न्यासी संस्थापक एवम् संरक्षक गुरुदेव महंत नागदास जी बैरागी एवम गुरु मां राज राजेश्वरी राम रंजना जी बैरागी की उपस्थिति में संपन्न हुआ । वापी , सिलवासा , दमन मुंबई , सूरत , इंदौर सहित अन्य महानगरों से कई लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम की शुरुवात मंदिर में धर्म ध्वजा लगा कर किया गया तत्पश्चात महायज्ञ , महाआरती , सवामानी राजभोग ,तथा विशाल महाप्रसाद का आयोजन कर भव्य तरीके से उत्सव मनाया गया। साथ ही संगीतमई सुंदरकांड का आयोजन तथा भजन संध्या द्वारा कार्यक्रम बड़ी ही भक्तिपूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में प्रभु की भक्ति और उनके द्वारा किए गए कई चमत्कारी महिमाओ का वर्णन करते हुए गुरुदेव महंत नागदासजी बैरागी ने कहा की बालाजी हनुमान आसानी से प्रसन्न होने वाले देव हैं, जिनकी पूजा करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं, कार्य सफल होते हैं. रोग, दोष, भय, संकट सब पल भर में दूर हो जाते हैं. उनके नाम मात्र के स्मरण से नकारात्मक शक्तियां दूर भाग जाती हैं। हनुमान को शिवजी का 11वां अवतार माना जाता है और इन्हें चिरंजीवी रहने का आशीर्वाद प्राप्त है जिसका मतलब है कि भगवान हनुमान आज भी पृथ्वी पर मौजूद हैं। बालाजी की महिमा अपार है ,पंचमुखी बालाजी के दर्शन मात्र से बड़े से बड़ा कष्ट कट जाता है। हनुमान जी से कई सीख मिलती हैं। सबसे बड़ी सीख यह है कि लक्ष्य प्राप्ति तक रुकना नहीं है। हमें निरंतर परिश्रम और प्रयास करते रहना चाहिए। हनुमान जी से हमें जिज्ञासा मन में रखने की सीख भी मिलती है। बालाजी की प्रेरणा है की इस महान धाम में हर व्यक्ति को अपने पांच अवगुण छोड़ कर तथा पांच सद्गुण ले जाने चाहिए ताकि साधक का कल्याण हो सके। बालाजी को प्रसन्न करने के लिए सफल और सरल उपाय शास्त्रों में बताए गए हैं,साथ ही कलयुग में उनका असर है। किसी भी कार्य में सफलता पाने के लिए या फिर युद्ध में विजय प्राप्ति के लिए हनुमान जी को लाल या केसरिया रंग का ध्वज अर्पित किया जाने से बालाजी महाराज प्रसन्न होते है। गुरु मां राज राजेश्वरी राम रंजना बैरागी ने माता सीता और बालाजी की महिमा के बारे में सविस्तार बताया।
पूरे आयोजन को सफल बनाने में रामद्वारा श्री पीठ के सभी साधक , वेदाचार्य विश्वेश बैरागी ,ठाकुर नरेंद्र सिंह ,अशोक भाई बैरागी ,रमेश बैरागी , के डी शर्मा , रौनक जैन गोलेचा , निशाकांत पांडे , अरविंद परमार ,हेमराज लुहार , आंचल अग्रवाल , संतोष बेन जैन ,सुरेश भाई कुमावत ,जयंती राठौड़ , बिपुल पटेल , बिनीता चंपानेरी ,रोहन शाहू , दक्षेश भाई किडेचा ,विनोद पांचाल ,पंकज रामानुज ,राणा भाई पठान , रवि परमार , लक्ष्मीकांत पाणिग्रही ,भावेश पटेल ,ओम जी देवासी ,धनु सिंह देवड़ा , नंद किशोर अग्रवाल ,समेत सैकड़ों लोगों का सानिध्य रहा।

Related posts

अप्पापाड़ा की आग: क्यों नहीं जागा उत्तर भारतीय समाज ? :- ओम प्रकाश

starmedia news

आर पी ठाकुर द्वारा लिखित प्रज्ञांजली काव्य कुंज का हुआ विमोचन। 

cradmin

ऑस्कर विजेता डॉक्यूमेंट्री द एलीफैंट व्हिस्परर्स वन्यजीवों के प्रति मानवीय संवेदना – डॉ मंजू लोढ़ा

starmedia news

Leave a Comment