10.5 C
New York
Wednesday, Apr 24, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsप्रदेशमहाराष्ट्रविविध

अखिल भारतीय काव्य मंच से जुड़ी देश की प्रतिष्ठित हस्तियां

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,

मुंबई। अखिल भारतीय काव्य मंच मुंबई संस्था द्वारा आयोजित साक्षात्कार विशेष कार्यक्रम में अतिथि क्वीन ऑफ कुमाऊँ गीतकार,गायिका, लेखिका, प्रोफ़ेसर और समाज सेविका डॉ. मेघा भारती मेघल शामिल हुईं। इस साक्षात्कार के होस्ट के रूप में पत्रकार विकास मिश्र शामिल हुए। लगभग 90 मिनट्स के इस कार्यक्रम में कई साहित्यकार, दर्शक और श्रोता लगातार जुड़े रहे और अपने सुंदर सुंदर कमेंट करते रहे। श्रोता के रुप में अखिल मंच के संस्थापक प्रो अंजनी द्विवेदी अनमोल,ममता बारोट , निर्भय झा निर्वाण,खुशी झा, डॉ संगीता राज,मुकेश कुमार पाण्डेय, डॉ दमयंती शर्मा, डॉ रूपल श्रीवास्तव,कवि रोशन जी मौजूद रहे। तकनीकी सहयोग कविश्री रोशन,ममता बारोट और निर्भय झा निर्वाण ने किया। डॉ. मेघा भारती मेघल जी ने इतने सुन्दर कार्यक्रम का आयोजन करने लिये अखिल भारतीय काव्य संस्था का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का आगाज होस्ट विकास मिश्र ने डॉ. मेघा भारती का संक्षिप्त परिचय देते हुए किया और उनके जीवन की उपलब्धियों को एक वीडियो के माध्यम से दर्शकों को दिखाया। डॉ. मेघल से पहले प्रश्न में विकास ने पूछा कि आपका उत्तराखंड से मुंबई शिफ्ट होने के पीछे क्या खास उद्देश्य रहा। डॉ.मेघल ने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में बढ़ती उनकी व्यस्तता के चलते उन्हें मुंबई शिफ्ट होना पड़ा। और यहाँ रहकर भी वे अपने जीवन के इसी लक्ष्य कि ओर बढ़ रही हैं – वे समाज और देश के उत्थान के लिए अपना योगदान देना चाहती हैं, कुछ अच्छा करना चाहती हैं। इसीलिए मुंबई का रूख किया।होस्ट विकास मिश्र के सभी प्रश्नों का डॉ. मेघा भारती मेघल जी ने बड़ी ही शालीनता,निर्भीकता और विश्वास के साथ उत्तर दिया। व्यक्तिगत प्रश्नों के उत्तर में भी उन्होंने बड़ी स्पष्टता और निर्भीकता से उत्तर दिया। रैपिड प्रश्नों के उत्तर में अपनी दादी को अपना सबसे प्रिय बताया। अपना रोल मॉडल व्यक्ति को ख़ुद बनना होता है, बताते हुए कहा कि समाज और देश के प्रति कुछ अच्छा करने की भावना से वह अपना कार्य कर रही हैं। आपके लिए परिवार क्या है? के उत्तर में उन्होंने कहा कि हर कोई/ हर व्यक्ति जो मुझसे दिल से जुड़ा है मेरा परिवार है। एक अच्छी प्रोफ़ेसर के रूप में छात्रों के साथ इतने मधुर रिश्तेंं पर उन्होंने कहा कि मैं सौभायाशाली हूं कि छात्रों का इतना स्नेह मुझे अपने टीचिंग करियर के पहले दिन से ही प्राप्त हुआ है। मैं भी अपने छात्रों को अपने परिवार का हिस्सा समझती हूं। विकास मिश्र ने अनेक प्रश्नों के उत्तर जानने की कोशिश की। डॉ.मेघा भारती मेघल ने सभी प्रश्नों के उत्तर बड़ी सहजता और निर्भीकता से दिए।अपनी मुस्कान को ही अपनी सबसे बड़ी ताकत बताते हुए कहा कि मैं खुद पर भरोसा करती हूं और सभी लोगों के साथ मित्रवत व्यवहार के साथ कनेक्टेड रहने को ही जीने का बेहतर तरीका मानती हूं। शादी कब करना चाहेंगी जैसे प्रश्न पर भी उन्होंने स्पष्ट कहा जब कोई सही इंसान मिलेगा इस पर भी विचार जरूर किया जायेगा। देवानंद और मधुबाला को अपना प्रिय एक्टर बताया। जनता की डिमांड पर उन्होंने अपने लोकप्रिय हिन्दी और कुमाऊंनी गीत और अपनी ग़ज़ल और शेअर भी सुनाए।संस्थापक प्रो अंजनी द्विवेदी अनमोल और अखिल संस्था के सभी सम्मानित पदाधिकारियों, श्रोताओं और दर्शकों के प्रति आभार व्यक्त किया। लगभग 300 से ज्यादा लोग पूरे कार्यक्रम में जुड़े रहे। 1000 से अधिक कमेंट किया गया।श्रोताओं की उपस्थिति और श्रोताओं के कमेंट्स को देखकर डॉ. मेघा भारती मेघल बहुत खुश दिखाई दीं। एक बेहतरीन सेशन के लिए संस्थापक प्रो अंजनी द्विवेदी अनमोल ने अतिथि और होस्ट के प्रति आभार प्रकट किया।

Related posts

पूर्वांचल विकास प्रतिष्ठान द्वारा बनाई जा रही डाक्यूमेंट्री फिल्म जफराबाद स्टोरी फिल्म की शूटिंग हमीरपुर में होगी

starmedia news

वलसाड़ में खाद्य एवं औषधि नियामक प्राधिकरण द्वारा खाद्य सामग्री की जांच की गई. 

cradmin

डॉ. मंजू लोढ़ा की पुस्तक “अनकही कहानियां” का विमोचन एवं भक्तिमय अंताक्षरी का आयोजन

cradmin

Leave a Comment