8.2 C
New York
Thursday, Mar 28, 2024
Star Media News
Breaking News
AwardsBreaking Newsप्रदेशमहाराष्ट्र

श्री शिवाजी मंदिर नाट्यगृह में 29 अप्रैल को सातवां वाग्धारा सम्मान समारोह

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,

मुंबई। सातवां वाग्धारा सम्मान समारोह आगामी 29 अप्रैल 2023, शनिवार को मुंबई स्थित दादर पश्चिम के श्री शिवाजी मंदिर नाट्यगृह में आयोजित किया गया है।वाग्धारा के अध्यक्ष व महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के सरचिटणीस व प्रवक्ता इस समारोह के आयोजक हैं। समारोह में देश भर की उन महान विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा। जिन्होंने साहित्यिक,सांस्कृतिक,शिक्षा,कला,समाजसेवा, चिकित्सा, पत्रकारिता,संगीत, फ़िल्म,टीवी व रंगमंच के क्षेत्र में विशेष योगदान दिया है।

वाग्धारा के सचिव व प्रवक्ता भार्गव तिवारी के मुताबिक इस वर्ष साहित्यकार सूर्यभानु गुप्त को जीवन गौरव, चित्रकार सुहास बहुलकर, रंगकर्मी सुरेश भारद्वाज, शिक्षाविद संध्या पांडेय, समाजसेवी नूतन गुलगुले, फ़िल्म अभिनेता व निर्देशक यशपाल शर्मा, पत्रकार प्रकाश हिंदुस्तानी व टीवी के लोकप्रिय अभिनेता राजेंद्र गुप्ता व हिंदी सेवी संतोष आरएन सिंह को वाग्धारा नवरत्न सम्मान प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही पत्रकार विजय सिंह कौशिक (दैनिक भास्कर), राजकुमार सिंह (नवभारत टाइम्स) आदित्य दुबे ( हमारा महानगर), अनिल तिवारी ( दोपहर का सामना) व ओमप्रकाश तिवारी ( दैनिक जागरण ) को वाग्धारा स्वयंसिद्ध सम्मान अर्पित किया जाएगा। गायिका कल्पना पटवारी, श्रद्धा मोहिते,रंगकर्मी मुस्कान गोस्वामी,अभिनेत्री कंचन अवस्थी, टैरो कार्ड रीडर आरती राजदान व लखनऊ की लेखिका वंदना वर्मा को वाग्धारा स्वयंसिद्धा सम्मान से नवाजा जाएगा।
यंग एचीवर्स अवॉर्ड के लिए सुरेश तिवारी यश, आस्था लोहार,नितीश भट्टाचार्जी, वर्षा मिश्रा व अजरुद्दीन खान का चयन किया गया है।
समारोह में विशेष अतिथि के तौर पर महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, केंद्रीय मंत्री नारायण राणे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को आमंत्रित किया गया है।

Related posts

GLAMOUR 2019 X Ace Celebrity Stylist – Aastha Sharma

cradmin

ज्यादा ब्याज वसूलने वाले प्राइवेट फाइनेंसर्स की खैर नहीं। 

cradmin

स्वागत बना जनसेवा का प्रभावी माध्यम, वलसाड जिला में 20 वर्षों में 10,902 आवेदनों में से 10,577 आवेदनों का सकारात्मक निस्तारण

starmedia news

Leave a Comment