12.3 C
New York
Friday, Apr 26, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsप्रदेशमहाराष्ट्रविविध

करुंणा और दया से जीते कैंसर पीड़ितों का दिल– चंद्रशेखर शुक्ल

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,

मुंबई। टाटा मेमोरियल कैंसर हॉस्पिटल गोल्डेन जुबली परेल मुंबई का ऑडिटोरियम उस समय पुण्यधाम बन गया, जब हास्य कवियों की हास्य कविताओं पर वे कैंसर पीड़ित हंस-हंसकर लोटपोट होने लगे, जिन्हें खुद नहीं पता था कि उनकी जिंदगी में कितने लम्हें बाकी है। मौका था लोकाधिकार सेवा समिति द्वारा आयोजित दिनांक 11 अप्रैल 2023 दिन मंगलवार को हास्य कवि सम्मेलन का जिसे समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. चंद्रशेखर आर शुक्ल के नियोजन में विशेषकर कैंसर पीड़ितों के लिए आयोजित किया गया था। इस आयोजन के तहत समिति का दो उद्देश्य था, प्रथम कैंसर जैसी असाध्य बीमारी से जूझ रहे कैंसर पीड़ितों के चेहरे पर मुस्कान लाई जाए और दूसरा कोरोना काल में अपनी जान को जोखिम में डालकर मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टरों का सम्मान करना। इस अवसर पर हास्य कवि सुरेश मिश्र के जादुई संचालन में आश करण अटल, दिनेश बावरा, राना तबस्सुम, संजय बंसल, ज्ञान प्रकाश गर्ग और अनिल तिवारी ने अपनी कविताओं से श्रोताओं को लोटपोट कर दिया। इस अवसर पर टाटा मेमोरियल सेंटर के डायरेक्टर डाक्टर आर. ए. वडवे जी ने कहा कि,”हंसी से बड़ी कोई दवा नहीं होती, भयावह रोग कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रहे मरीजों की खिलखिलाहट देखकर लगता है कि ऐसे कार्यक्रम हर दूसरे महीने करना चाहिए। ” डॉ श्याम किशोर श्रीवास्तव, डॉ जयप्रकाश अग्रवाल, डॉ सुदीप गुप्ता, डॉक्टर श्रीपद बनवली, डॉक्टर निशु गोयल का शाल, श्रीफल, सम्मान चिन्ह व पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया गया। संस्था के सचिव प्रभाकर शुक्ल ने बताया कि टाटा हॉस्पिटल के डायरेक्टर डा. आर ए बड़वे जी के नेतृत्व में 7 ऐसे डॉक्टर को सम्मानित किया गया, जिन्होंने कोरोना काल में मरीजों का इलाज करते करते खुद कोरोना के शिकार हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव प्रभाकर शुक्ल (रिंकू) व संस्था मीडिया प्रभारी आदेश मिश्र ने अथक प्रयत्न किया। इस अवसर पर समाजसेवी डॉ.विजय पंडित, दोपहर सामना के संपादक अनिल तिवारी,अमित तिवारी, रामबिलास पाठक, सूर्यनाथ सिंह,दलजीत पांडेय,चंद्रेश दुबे,राजेश सिंह,राजू भाई,संतोष पाठक,चंद्रमणि सिंह,अवधेश तिवारी,राजन सिंह,प्रताप बेलवलकर रामतीर्थ शर्मा,सचिन गुप्ता,सुबास माने,सूरज शुक्ल,विजय मिश्र,अमित सिंह,तथा नर्स, डाक्टर, समाजसेवी व कई पत्रकार बंधु उपस्थित थे। सम्मान समारोह का संचालन बहुत ही बखूबी से विधि जैन ने किया। अंत में हास्य कवि सुरेश मिश्र ने कहा कि,”आज इन मरीजों को हंसाकर हमें वह पुण्य मिला है जो गंगासागर, हरिद्वार और काशी में नहाने से भी नहीं मिल पाता “। समिति अध्यक्ष प.चंद्रशेखर आर शुक्ल ने अपने उद्बोधन में कहा कि कैंसर पीड़ित व्यक्ति घृणा के नहीं करुंणा एवं दया के पात्र है। श्री शुक्ल द्वारा कैंसर पीड़ित व्यक्तियों के चेहरे को हंसाते हुए एक सकारात्मक वातावरण दे सके और ऐसे कार्यक्रमों को कराकर मुझे ऐसा लगता है कि मेरे लिए यही तीर्थ और गंगासागर है। आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया गया और जिन मरीजों ने इस आयोजन में भाग लिया, उनके लिए संस्था की तरफ से नास्ता एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। हास्य सम्राट कवि सुरेश मिश्र सहित उपस्थित सभी कवि एवं कवियत्रीयों को भी सम्मानित किया गया। उपस्थित सभी के प्रति श्री शुक्ल ने आभार व्यक्त किया। वहीं मरीजों के खिलखिलाहट से पूरा हाल गूंज रहा था। लोकाधिकार सेवा समिति गत कई वर्षों से इस तरह के तमाम कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है समिति अब तक करीब एक हजार से अधिक वर-वधू की सामूहिक शादी अपने स्वनिधि से करवा चुकी हैं ।

Related posts

 वित्त मंत्री कनुभाई देसाई की अध्यक्षता में 11 जून को वलसाड में होगा मीडिया पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

starmedia news

वलसाड के वापी में 13 अक्टूबर को गुजरात गौरव यात्रा के दौरान गृहमंत्री अमित शाह का होगा भव्य स्वागत और सभा।

cradmin

प्रोफेसर हरेराम त्रिपाठी बने कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति

starmedia news

Leave a Comment