9.2 C
New York
Saturday, Apr 20, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsगुजरातप्रदेश

स्वागत कार्यक्रम के 20 वर्ष पूरे होने पर 29 अप्रैल तक स्वागत सप्ताह मनाया जाएगा

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,
वलसाड। पूरे गुजरात राज्य में ‘स्वागत कार्यक्रम’ के बीस वर्ष पूरे होने पर 11 अप्रैल से 29 अप्रैल तक “स्वागत सप्ताह” मनाया जाएगा ताकि नागरिक स्वागत कार्यक्रम में अधिक से अधिक भाग ले सकें और इन मुद्दों से अवगत हो सकें। जिसके तहत स्वागत सप्ताह जागरूकता कार्यक्रम के साथ ही जिला/तालुका एवं ग्राम स्वागत कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जिसमें निम्न कार्यक्रमों का आयोजन चार्ट के अनुसार किया जा रहा है।
     जिसके तहत वलसाड जिले में भी स्वागत सप्ताह जागरूकता कार्यक्रम के साथ-साथ जिला/तालुका एवं ग्राम स्वागत कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जिसमें गांव के नागरिकों के विभिन्न प्रश्नों का आवेदन गांव के स्वागत कक्ष में स्वीकार किया जाएगा। इसे सुदृढ़ करने के लिए वर्ग-2 स्तर का नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा। साथ ही ग्राम अभिनंदन के आवेदनों को तालुका कार्यक्रम में शामिल कर निराकरण किया जाएगा। कलेक्टर, जिला विकास अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अपर रेजिडेंट कलेक्टर, जिला ग्राम विकास अभिकरण के निदेशक एवं वर्ग-1 के वरिष्ठ अधिकारी की उपस्थिति में तालुका स्वागत समारोह आयोजित किया जायेगा तथा आवेदकों को सूचना देते हुए साहित्य/पुस्तिका भी वितरित की जायेगी। वहीं जिला स्वागत कार्यक्रम कलेक्टर की अध्यक्षता में होगा। जिसमें तालुका स्वागत में स्वीकृत मुद्दों की समीक्षा की जाएगी, अनसुलझे मुद्दों का तालुका स्तर पर समाधान किया जाएगा, जिला शिकायत समन्वय समिति की बैठक में जिला स्वागत के लंबित मुद्दों की समीक्षा की जाएगी। 27 अप्रैल को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें जिला, तालुका स्वागत सप्ताह के दौरान उठाए गए मुद्दों के निस्तारण के संबंध में समीक्षा की जाएगी।
     जिले में इन स्वागत कार्यक्रमों के प्रति स्थानीय स्तर पर लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। जिला/तालुका/गांव के रिसेप्शन में लिए गए प्रश्नों के रिसेप्शन पोर्टल पर डाटा एंट्री के समय आवेदक का मोबाइल नंबर जोड़ना होगा। कार्यक्रम के दौरान पंचायत विभाग एवं राजस्व विभाग द्वारा एक-एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जायेगा, जबकि जिला स्तर पर स्थानीय अपर कलेक्टर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया जायेगा।

Related posts

नहाते समय तालाब में डूबकर हुई दोनों की मौत, गांव में पसरा मातम

starmedia news

वीर सावरकर ने हिंदू राष्ट्रवाद की विचारधारा को दी ताकत–एड रवि व्यास

starmedia news

वलसाड जिले की 7 टीमों ने अहमदाबाद में राज्य स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में भाग लिया। 

cradmin

Leave a Comment