10.2 C
New York
Wednesday, Apr 24, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsगुजरातप्रदेशमहाराष्ट्रविविध

श्री तीर्थ पंढरपुर में प्रगटेश्वर धाम आछवनी द्वारा 108 कुंडी महाविष्णु यज्ञ का आयोजन किया गया

जगतगुरु श्री शंकराचार्य, श्री सच्चिदानंद अभिनव विद्यानरसिंह भारती स्वामी संस्थान मठ संकेश्वर के शुभ हाथों से धर्माचार्य प्रभुदादा को ताम्रपत्र देकर यज्ञभूषण रत्न से सम्मानित किया गया:-
यह मेरे अच्छे कर्मों का सम्मान है, मेरा नहीं – धर्माचार्य प्रभुदादा
स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,
वलसाड। सद्गुरु परमपूज्य धर्माचार्य प्रभुदादा और सद्गुरु माता रमाबा की प्रेरणा और आशीर्वाद से महाराष्ट्र राज्य के पंढरपुर तीर्थ में श्री प्रगट प्रगटेश्वर भक्तिधाम आछवनी गुजरात महाराष्ट्र सेवा समिति द्वारा 108 कुंडी महा विष्णु यज्ञ का भव्य आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर जगतगुरु श्री शंकराचार्य श्री सच्चिदानंद अभिनव विद्यानरसिंह भारती स्वामी संस्थान मठ संकेश्वर (करवीर) के शुभ हाथों से एवं सुप्रसिद्ध कथावाचक पू. प्रफुल्लभाई शुक्ल सहित संतों की उपस्थिति में धर्माचार्य प्रभुदादा को यज्ञभूषण रत्न से सम्मानित किया गया।
 श्री सच्चिदानंद अभिनव विद्यानरसिंहभारती स्वामी जगद्गुरु श्री शंकराचार्य संस्थान मठ संकेश्वर – करवीर ने अपने सम्मान पत्र में कहा है कि मैं प्रमाणित करता हूं कि शिवयोगी धर्माचार्य श्री प्रभुभाई पटेल और उनकी पत्नी जीवनसंगिनी-धर्माचार्य श्रीमती रमाबेन प्रभुभाई पटेल ने श्रीमद आद्यशंकराचार्यजी द्वारा प्रस्तावित अद्वैत विचारधारा का प्रसार और प्रचार किया है। विभिन्न कर्मकांडों का पालन कर सनातन भारतीय संस्कृति की उन्नति और विकास के लिए कार्य कर रहे हैं। आदरणीय महोदय, आपने सनातन धर्म के प्रचारक और संस्कृति के उपासक के रूप में जो कार्य किया है, उसकी हमने हमेशा एक पिता, सब परिवार सूत्र के साथ प्रशंसा की है। साथ ही आपने हमेशा हमारी संस्कृति, माता-पिता, समाज, संतों, अनाथों और विकलांगों की सेवा के अलावा पवित्र तीर्थों की सेवा, यज्ञ व गौ-ब्राह्मण की सेवा के माध्यम से राष्ट्र कल्याण का पालन किया है। विश्व कल्याण के कार्यों को बढ़ावा देकर अतुलनीय योगदान दिया है। आपने अपने कर्तव्य, परिश्रम, संकल्प, विनम्रता, सहजता, सरलता, उदारता की मिसाल पेश की है। यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगा कि आप समाज के विशिष्ट आभूषण हैं। आप ऊर्जा, उत्साह, जुनून, निष्ठा, आत्मविश्वास और गतिशीलता के प्रतीक हैं।
इसीलिए जगद्गुरु शंकराचार्य संस्थान मठ संकेश्वर-करवीर महासभा 18 अप्रैल 2023 को आपके कार्य और व्यक्तित्व की मान्यता में आपको ‘यज्ञभूषण रत्न’ से सम्मानित करते हुए यह प्रमाण पत्र प्रदान करती है। आप अपने जीवन में निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहें। साथ ही, हम आपके और आपके शिव परिवार के महाराष्ट्र और गुजरात में स्वस्थ, रचनात्मक, समृद्ध और लंबे जीवन की कामना करते हैं। और हम कामना करते हैं कि सनातन धर्म के उत्थान और उसके कल्याण के प्रचार-प्रसार के प्रति आपकी प्रतिबद्धता सदैव बनी रहे।
इस अवसर पर सुप्रसिद्ध कथाकार प्रफुल्लभाई शुक्ल ने शिव परिवार की अटूट आस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि परभुदादा सनातन धर्म के प्रमुख हैं, जिन्होंने विश्व में सनातन धर्म का परचम लहराया है। हमारा राष्ट्र प्रथम यज्ञ प्रधान है, यज्ञ हमारे देश की सदियों पुरानी परम्परा है, इस परम्परा को सदा जीवित रखने के लिए प्रभुदादा ने यज्ञ की लौ को जलाए रखा है। यज्ञ में भाग लेने वाले सौभाग्यशाली हैं, क्योंकि तीर्थ में एक पुण्य का फल सौ गुना मिलता है। भटके हुए लोगों को सही रास्ता दिखाने का काम पू. परभुदादा ने किया है। जिस प्रकार स्नान से तन की शुद्धि होती है, भगवान के स्मरण से हृदय की शुद्धि होती है, धर्म की कृपा होने पर संत मिलते हैं, जिसके अंश स्वरूप जगतगुरु शंकराचार्य आज यहां आ रहे हैं। सही व्यक्ति को सही समय पर सही जगह पर सम्मान देना ही खुद सम्मान बन जाता है। जगतगुरु के हाथों धर्माचार्य प्रभुदादा का सम्मान हो रहा है, जो वाकई में बधाई का विषय है। उन्होंने आशीर्वाद दिया कि भगवान विठ्ठल की कृपा सब पर बनी रहे और सबकी मनोकामना पूर्ण करें।
इस अवसर पर धर्माचार्य प्रभुदादा ने कहा कि यह मेरे अच्छे कर्मों का सम्मान है, मेरा नहीं। उन्होंने यज्ञ में उपस्थित सभी लोगों के कल्याण के लिए अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज प्रदोष है, शिव और पार्वती के मिलन का सबसे पवित्र दिन है, और यह हमारा सौभाग्य है कि हम इस दिन यज्ञ में आए हैं और इसमें भाग लिया है। चंद्रभागा नदी का महत्व बताते हुए उन्होंने सभी भक्तों को इसमें स्नान कर आशीर्वाद प्राप्त करने को कहा, ताकि गुजरात-महाराष्ट्र के प्रत्येक शिव भक्त चंद्रभागा नदी में स्नान कर स्वयं को धन्य महसूस करें और भगवान विठ्ठल का आशीर्वाद प्राप्त करें।
प्रगटेश्वर सेवा समिति के गुजरात अध्यक्ष बिपिनभाई परमार के लिए आज का दिन बहुत ही सौभाग्यशाली और ऐतिहासिक है, हमारे लिए बड़े गर्व की बात है। इससे आगे 9 साल पहले धर्माचार्य की उपाधि से नवाजा गया था। हम इस यज्ञ को सदा याद रखेंगे। उन्होंने योगेशभाई की सेवा भावना की सराहना की और उनका सम्मान किया जो यज्ञ की योजना बनाने में लगातार काम कर रहे थे।
प्रगटेश्वर सेवा समिति महाराष्ट्र राज्य के अध्यक्ष श्री आर.के. खांदवे ने कहा कि जगतगुरु शंकराचार्य द्वारा धर्माचार्य प्रभुदादा को तांबे के बर्तन पर यज्ञभूषण की उपाधि से सम्मानित किया गया है, जो हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है। धर्माचार्य प्रभुदादा की कृपा से देश के अनेक धार्मिक तीर्थ स्थानों पर यज्ञों का सफल आयोजन हुआ है, जिसमें अनेक लोगों ने भाग लिया है जिससे उनके परिवारों के जीवन में सद्गुणों का उदय हुआ है और उनके परिवार सुखी हुए हैं। उन्होंने यहां पंढरपुर में आयोजित 108 कुंण्डी महाविष्णु यज्ञ में भाग लेने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।
श्री तीर्थ पंढरपुर में प्रवेश करने से पहले, धर्माचार्य प्रभुदादा और रमाबा ने तीर्थ पूजा की और पवित्र भूमि की अनुमति प्राप्त की। चंद्रभागा नदी में स्नान करने से पहले उनका विधिवत पूजन किया गया। नासिक की एक कलाकार और शिव भक्त प्रगति ने यज्ञ स्थल पर भगवान विठोबा की आकर्षक रंगोली बनाई। यज्ञ की पूर्व संध्या पर पूरे शिव परिवार ने चंद्रभागा नदी की आरती कर आशीर्वाद लिया। चंद्रभागा नदी के किनारे रहने वाले जरूरतमंद लोगों को फल और पैसे बांटे गए। गुजरात और महाराष्ट्र के शिव परिवार ने इस यज्ञ की सफल योजना बनाने में बहुत ही परिश्रम किया।

Related posts

नवसारी जिला प्रभारी सचिव के.के. निराला की अध्यक्षता में की गई समीक्षा बैठक

starmedia news

5 वर्षों में 13.5 करोड़ भारतीय गरीबी से हुए मुक्त:- नीति आयोग

starmedia news

दिल्ली के हिंदी भवन में होगा भारतोदय लेखक संघ का महा अधिवेशन।

cradmin

Leave a Comment