6.6 C
New York
Friday, Mar 29, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsगुजरातप्रदेश

श्री स्वामीनारायण शिक्षा सेवा केंद्र सलवाव में आयोजित किया गया सैल्यूट तिरंगा एवं सिकल सेल एनीमिया नियंत्रण कार्यक्रम

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,
वापी। जी20 थीम “वसुधैव कुटुम्बकम” (एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य) के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों की योजना बनाई गई है। जिसमें राज्य ने उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न गतिविधियों की शुरुआत की है जो छात्रों को प्रेरित और प्रोत्साहित करेगी। वहीं G 20 के साझा भविष्य यूथ इन ड्रेमोक्रेसी, गवर्नेंस एण्ड हेल्थ, वेल बीइंग एण्ड स्पोर्ट्स एजेंडा फॉर यूथ की गतिविधियों के अनुरूप सैल्यूट तिरंगा के राष्ट्रीय संरक्षक पुराणी स्वामी कपिलजीवनदासजी, श्रीमती भावनाबेन नानूभाई बांभरोलिया के मार्गदर्शन में वापी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वटार के अंतर्गत “सिकल सेल एनीमिया नियंत्रण कार्यक्रम” चलाया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह पता लगाना था कि सिकल सेल जैसी लाइलाज और आनुवंशिक बीमारी को कैसे नियंत्रित किया जाए और स्वस्थ जीवन कैसे जिया जाए। यह कंट्रोल प्रोग्राम एकेडमिक कैंपस डायरेक्टर और सैल्यूट तिरंगा-बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ-गुजरात के स्टेट प्रेसिडेंट डॉ. शैलेश वि. लुहार व कॉलेज प्राचार्य डॉ. सचिन बी नारखेड़े के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया था। पूरे कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम समन्वयक सहायक प्रोफेसर कुमारी उर्मी पी. प्रजापति द्वारा किया गया था। इस कार्यक्रम में सिकल सेल एनीमिया किट से विद्यार्थियों के रक्त की जांच की गई। इस कार्यक्रम से छात्रों और कर्मचारियों सहित कुल 365 लोगों ने लाभ उठाया।
सिकल सेल एनीमिया नियंत्रण कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य शाखा जिला पंचायत वलसाड एवं तालुका आरोग्य केंद्र वापी के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, वटार के विभिन्न कर्मचारियों द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया, जिसमें डॉ. हरेश गजरा (आरबीएसके चिकित्सा अधिकारी), जितेंद्र पटेल, केतन पटेल और कौशिक पटेल (सिकल सेल काउंसलर), डॉ. शिवानी पटेल (आरबीएसके चिकित्सा अधिकारी), विरल पटेल, राजेश पटेल, तृप्ति पटेल, अर्पिता वंजारा (लैब टेक्नीशियन), कृतिका पटेल (महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता), जिग्नेश पटेल (बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता) शामिल थे।
इस कार्यक्रम के लिए फार्मेसी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सचिन बी. नारखेड़े ने आने वाली टीम का आभार जताया। इस कार्यक्रम के लिए श्री स्वामीनारायण संस्था के संस्थापक परम पूज्य पुराणी स्वामी केशवचरणदासजी, प्रबंध ट्रस्टी परम पूज्य पुराणी स्वामी कपिलजीवनदासजी, परम पूज्य रामास्वामीजी, ट्रस्टी श्री. बाबूभाई सोडवडिया, ट्रस्टी, कैंपस एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. शैलेश वी. लुहार, परिसर निदेशक श्री. हितेन बी. उपाध्याय, डॉ. सचिन बी. नारखेड़े व समस्त स्टाफ ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Related posts

प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के सपने को पूरा करता वापी का एसएच इंजीटेक

starmedia news

उत्तर भारतीय समाज के प्रकाश स्तंभ पं. लल्लन तिवारी – कृपाशंकर सिंह

starmedia news

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर आधारित मैथिली पाठ्यपुस्तक में विनय शर्मा दीप को मिला स्थान

cradmin

Leave a Comment