8.9 C
New York
Thursday, Apr 18, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsज्वलंत मुद्देप्रदेशमहाराष्ट्र

जफराबाद के किले के जीर्णोद्धार के लिए हस्ताक्षर अभियान

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,

मुंबई । जफराबाद के मन हेच किले के जीर्णोद्धार के सम्बन्ध में पूर्वांचल विकास प्रतिष्ठान ने शुक्रवार २१ अप्रैल को वाकोला (सांताक्रुज ) में एक बैठक आयोजित करके उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिए जाने वाले ज्ञापन पर प्रत्यक्ष हस्ताक्षर कराने की शुरुआत की। बैठक का आयोजन श्री सतीश सिंह और अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी श्री विजय बहादुर सिंह ने की। बैठक के मुख्य अतिथि श्री छोटेलाल सिंह और श्री रत्नेश सिंह थे। बैठक में आये लोगों को धन्यवाद श्री सुनील सिंह ने दिया और विश्वास जताया कि केवल वाकोला से ढाई हजार से ज्यादा लोगों के दस्तखत कराये जाएंगे।

किले के विकास की आवश्यकता बताते हुए पूर्वांचल विकास प्रतिष्ठान के अध्यक्ष पत्रकार-इतिहासकार श्री ओम प्रकाश ने कहा कि पुराने जफराबाद और जौनपुर दोनों मध्य काल की इमारतों और अवशेषों के नीचे दबे पड़े हैं, और अपने उद्धार की मांग कर रहे हैं। पुराने जमाने के जो भी अवशेष हैं, वे या तो भूले या फिर उपेक्षित पड़े हैं। इन स्मृतियों को न बचाया गया तो ये पूरी तरह से विलुप्त हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल विकास प्रतिष्ठान द्वारा अभी पूर्वांचल के लगभग १५ स्थानों की. इतिहास और पुरातत्व की दृष्टि से मैपिंग की जा रही है, जिसका दायरा आगे और बढ़ाया जाएगा। संस्था ने इसी अभियान के तहत उत्तर प्रदेश सरकार से जफराबाद के मन हेच किले को विकसित करके वहीं पूरे पूर्वांचल का शौर्य स्मारक बनाने की मांग की है। उत्तरी-पश्चिमी सीमा पार से होनेवाले हमलों का मुकाबला करने में इस किले की बड़ी भूमिका रही है।
बैठक में प्रमुख उपस्थित व्यक्ति थे- श्री तेज बहादुर सिंह , श्री राजन पाठक, श्री कन्हैया सिंह, श्री जनार्दन सिंह, श्री देवेंद्र तिवारी अमेठी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्री राजेश सिंह, युवा समाजसेवी श्री दीपक सिंह, श्री दिनेश प्रताप सिंह, श्री शंभू सिंह,, श्री सर्वेश सिंह, श्री आनंद सिंह, श्री शिवसेवक सिंह श्री छकन सिंह, श्री रमेश सिंह, श्री विपिन सिंह श्री उदयकांत मिश्रा श्री श्री प्रकाश सिंह, श्री दिनेश सिंह श्री मंटू सिंह श्री मुकेश सिंह, श्री अजित सिंह, श्री कुंदन सिंह, श्री, अरविन्द सिंह श्री कौशल सिंह, श्री सोनू तिवारी और श्री राजा।

परसों, गुरुवार २० अप्रैल को ऑनलाइन हस्ताक्षर अभियान भी शुरू किया गया है, जिसकी शुरुआत महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री श्री कृपाशंकर सिंह ने की थी। जिसका लिंक https://chng.it/HjPsr8hXN7 है।

चित्र १। ऑनलाइन हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत करते श्री कृपाशंकर सिंह। साथ में पूर्वांचल विकास प्रतिष्ठान के अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश, श्री छोटेलाल सिंह, प्रो. बी पी सिंह, श्री रत्नाकर सिंह और श्री संतोष सिंह।

चित्र: २ : वाकोला में मैन्युअल हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत करते वरिष्ठ समाजसेवी श्री विजय बहादुर सिंह।

Related posts

छत्रपति शिवाजी को लेकर शिवसेना ने राज्यपाल के बाद बीजेपी पर साधा निशाना। 

cradmin

कृपाशंकर सिंह ने किया कल्याण कार्यालय का उदघाटन

starmedia news

અનેક મનોરમ્ય ધોધના કારણે વલસાડ જિલ્લાએ પર્યટકોમાં નવી ઓળખ મેળવી

starmedia news

Leave a Comment