11.9 C
New York
Friday, Apr 19, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsउत्तर प्रदेशक्राइमप्रदेश

विद्यालय की छात्राओं से अश्लील हरकत करने के मामले में सहायक अध्यापक निलंबित

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,

जौनपुर।  जौनपुर, बदलापुर में कम्पोजिट विद्यालय की छात्राओं से अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक को बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया है। परिषदीय विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत शिक्षक का शुक्रवार को अश्लील वीडिओ सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद विद्यालय की प्रधाना अध्यापिका ने खंड शिक्षा अधिकारी बदलापुर एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से लिखित शिकायत की थी। जिस पर शनिवार को बीईओ बदलापुर ने अपनी जांच रिपोर्ट बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपी। मामले में दोषी पाए जाने पर बीएसए ने अध्यापक को निलंबित कर दिया l

गौरतलब हो कि जौनपुर के बदलापुर में एक कंपोजिट विद्यालय की छात्राओं से शिक्षक अश्लीलता की बातें करता था। प्रधाना अध्यापिका ने आरोप लगाया था कि बदलापुर कंपोजिट विद्यालय उदपुर गेल्हवाँ में अध्यापक की स्कूल में पढ़ने वाली कुछ छात्राओं से अश्लील हरकत करते है। प्रिंसिपल सुमन सिंह की शिकायत थी कि ऊदपुर विद्यालय पर कार्यरत अध्यापक अखिलेश सिंह लड़कियों से अश्लील हरकत करते थे। स्कूल स्टाप द्वारा मिली शिकायत के आधार पर प्रधाना अध्यापिका सुमन सिंह ने इसकी शिकायत खंड शिक्षा अधिकारी से किया था।

आरोपी शिक्षक की इस घिनौनी हरकत से विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं ने उस विद्यालय से अपना नाम कटवाना सुरु कर दिया था। मगर ग्रामीण और बच्चों के परिजन इस विषय पर खुल कर बोलने को तैयार नहीं थे। स्कूल की एक छात्रा ने हिम्मत जुटाकर सारी बात बताई और मामले की जानकारी होने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का बयान आया था कि सोशल मीडिया के द्वारा जानकारी प्राप्त हुई है। इस मामले की जांच के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी बदलापुर को जिम्मेदारी सौपी गई थी। शनिवार को बीईओ बदलापुर शैलेन्द्र त्रिपाठी ने अपनी जाँच रिपोर्ट बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल को सौंपी। जिसके आधार पर सहायक अध्यापक अखिलेश सिंह को निलंबित कर दिया गया है l

Related posts

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से जगी शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट की उम्मीद

starmedia news

निर्विरोध सभापति चुने गए दयाशंकर यादव का गौरी शंकर धाम में किया गया सम्मान

starmedia news

श्रीमती भावनाबेन नानूभाई बांभरोलिया स्वामीनारायण फॉर्मेसी कॉलेज ने विश्व की सबसे बड़ी वैश्विक जलवायु घड़ी कार्यक्रम में भाग लिया 

starmedia news

Leave a Comment