12.3 C
New York
Friday, Apr 26, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsप्रदेशमहाराष्ट्र

जी-दक्षिण विभाग में मनाया गया विश्व मलेरिया दिवस

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,

मुंबई । बृहन्मुंबई महानगरपालिका जी/दक्षिण विभाग लोअर परेल के स्वास्थ्य विभाग के वैद्यकीय आरोग्य अधिकारी डॉ विरेन्द्र मोहिते एवं मलेरिया विभाग पी सी ओ प्रशांत कांबले के मार्गदर्शन में विश्व मलेरिया दिवस मंगलवार दिनांक 25 अप्रैल 2023 को मनाया गया। जिसमें मलेरिया विभाग के जे ओ अमोल कांबले,मनीष बनकर,एस ओ संजय भालेगेरे, सुशील कदम,डॉक्टर प्रियंका,डॉक्टर प्रज्योत चौहान,डॉक्टर मिहिर पलई,डॉक्टर मयूर नरवाडे,डॉक्टर अमोल दरोई, सीडीओ राजेश सुरवाड़े,अमोल तासगावकर,वरिष्ठ सेनेटरी इंस्पेक्टर अनिल धुरी, दीपक बारिया, कुलकर्णी सर, समीर सर, सं. निरीक्षक दयाराम यादव, सुनील मोरे, रघुनाथ दुधम, चैतन्य रावल एवं सं.नि.अन्वेषक संतोष इंदुलकर, उन्मेष कामतेकर, सुनील कर्पे, भारती पेडणेकर,श्रेया जांभले,नेहा जाधव, हीरा वसावे,किरण सोनावणे,गणेश गणगड़े, अमित शिंदे,ऋषिकेश कदम, प्रदीप राठौड़, शैलेश रहाटे एवं प्रतीक आंब्रे, लिपिक राहुल, जन्म एवं मृत्यु लिपिक भोसले, राणे, कुड़े एवं फणशेखर, संतोष प्रभुलकर, सुर्वे, विलास काकडे,विश्वनाथ,संतोष प्रभुलकर आ‌दि के साथ आर सी एच,जीजामाता नगर,लोअर परेल,सासमीरा आदि आरोग्य केंद्र के सभी कर्मचारी अपनी उपस्थिति देकर विश्व मलेरिया दिवस को मनाया।

Related posts

डॉ योगेश दुबे ने किया भाजपा नेता अजय कुमार उपाध्याय का सम्मान,

starmedia news

वलसाड के कचीगांव में एक घर में घुसा तेंदुआ, कमरे बंद कर बचाई अपने परिवार की जान

starmedia news

तलाश में CO और कोतवाल भी नदी में कूदे, बुर्का और चप्पल बरामद, CO and Kotwal jump into river in search of woman, burqa and sandal recovered

cradmin

Leave a Comment