11.3 C
New York
Tuesday, Apr 16, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsदमन दीवदादरादेशनगर हवेलीप्रदेशसंघ प्रदेश

कॉस्मोपॉलिटन शहर के रूप में बढ़ रहा है संघ प्रदेश -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

 4800 हजार करोड़ की लागत से 96 परियोजनाओं का उद्घाटन और लोकार्पण:- 
देवका बीच पर 5 किमी लंबे बने सी व्यू रोड का लोकार्पण:-
दमण में 16 किमी लंबे रोड शो के दौरान पीएम ने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया:- 
स्टार मीडिया न्यूज,
दमन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संघ प्रदेश के दौरे पर दमन में उपस्थित थे ,  4800 हजार करोड़ की लागत से 96 परियोजनाओं का उद्घाटन और लोकार्पण किया। प्रशासक प्रफुल पटेल , सांसद  विनोद सोनकर, सांसद  कलाबेन डेलकर ,जिला परिषद  अध्यक्षा निशा भवर , राकेश सिह चौहान इत्यादि ने मंच साझा किया । प्रधानमंत्री का अभूतपूर्व स्वागत संघ प्रदेश के लोगों ने किया। स्वागत से अभिभूत पीएम स्वयं को रोक नहीं पाए। उन्होंने अपने भाषण में मुख्यत: छोटे क्षेत्र में चहू दिशा में आधुनिक और तेज गति से विकास हो रहे विकास कार्यों का श्रेय केंद्र सरकार और प्रशासक प्रफुल पटेल की दूर दृष्टि की देकर उनकी सराहना की। साथ ही विकास की पंचधारा यानि, बच्चों की पढ़ाई, युवाओं को कमाई, बुजुर्गों को दवाई, किसानों को सिंचाई, और जन-जन की सुनवाई पर अपने विचार खुल कर रखे।
पीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा की जिन प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण हुआ है, उनमें से कई का शिलान्यास करने का सौभाग्य आप सबने मुझे ही दिया था। लंबे समय तक हमारे देश में सरकारी प्रोजेक्ट सालों-साल तक लटकते थे, अटकते थे, भटकते थे। कई बार तो शिलान्यास के पत्थर भी पुराने होकर के गिर जाते थे, लेकिन प्रोजेक्ट पूरे नहीं होते थे।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विश्वस्तरीय सुविधा से युक्त नमो मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण किया गया। नमो मेडिकल कॉलेज की आधारशिला खुद प्रधानमंत्री ने जनवरी 2019 में रखी थी।
   नमो मेडिकल कॉलेज 35 एकड़ में फैला हुआ है और 203 करोड़ रुपये की लागत से बने इस अस्पताल में 13 इमारतें हैं। वर्तमान में दादरा नगर हवेली से 682 छात्र, दमन और दीव से 272, गुजरात से 35 और अन्य राज्यों से और पूर्व सैनिकों तथा तटरक्षक कोटे के तहत 92 छात्र कॉलेज में नामांकित हैं।
 मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ इंजीनियरिंग कॉलेज का भी लोकार्पण किया गया। इससे यहां के करीब 300 युवाओं को हर वर्ष इंजीनियरिंग की पढ़ाई का अवसर मिलेगा।
पीएम मोदी ने अपने भाषण में संघ प्रदेश के बारे में कहा की छोटा सा प्रदेश अब कोस्मोपोलिटन शहर बन गया है।
आदिवासी जनसमूह में जहां पूरे गांव में डॉक्टर बनने की कल्पना भी नहीं कर सकता था , ऐसे क्षेत्र के लोगों के लिए नमो अस्पताल सूरज के प्रकाश समान है। कुछ ही वर्षों में यह संघ प्रदेश हजारों डॉक्टरों सहित देश की सेवा में समर्पित करेगा।
बीते 5 साल में इन सभी सुविधाओं पर 5500 करोड़ रुपए, साढ़े पांच हजार करोड़ रूपये से ज्यादा खर्च किए गए हैं। बिजली बिल से जुड़ी व्यवस्था हो, सारी स्ट्रीट्स लाइटों का जगमगाना हो, ये क्षेत्र, तेजी से बदल रहा है।  केंद्र शासित प्रदेश, सभी राज्यों को प्रेरणा दे रहा है। नई औद्योगिक नीति से औद्योगिक विकास द्वारा रोजगार के नए मौके बनाने में मददगार साबित हो रही है।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा की विश्वस्तरीय पर्यटन स्थल के रूप में दमन और दीव को विकसित किया जा रहा है। पीएम ने देवका स्थित देवका सी फ्रंट ” नमो पथ” का लोकार्पण भी किया। खानवेल रिवरफ्रंट, दुधनी जेट्टी, इको रिसॉर्ट  का निर्माण, ये सब भी यहां टूरिज्म को बढ़ावा देंगे। कोस्टल विकास के प्रोजेक्ट्स पूरे होने पर यहां का आकर्षण और बढ़ जाएगा। और इन सबसे यहां रोजगार के नए मौके बनेंगे, स्वरोजगार के मौके बनेंगे।

Related posts

“फैशन में खादियोंलॉजी: परंपरा, शिक्षा और परिस्थितिकता को बढ़ावा

starmedia news

अंधेरी में केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

starmedia news

वलसाड जिला में किसानों की फसलों का विवरण प्राप्त करने के लिए 1 अगस्त से शुरू होगा डिजिटल फसल सर्वेक्षण

starmedia news

Leave a Comment