6.6 C
New York
Friday, Mar 29, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsगुजरातप्रदेश

वलसाड एपीएमसी मार्केट के व्यापारियों को मिली जीत, फोड़े गए फटाकड़े,

स्टार मीडिया न्यूज,

वलसाड। वलसाड शहर में स्थित एपीएमसी मार्केट के चेयरमैन अरविंदभाई पटेल की तानाशाही रवैये और स्थानांतरण के कारण व्यापारियों के साथ काफी समय से विवाद चल रहा है। आम के सीजन के दौरान व्यापारियों को धमड़ाची स्थित नवनिर्मित एपीएमसी मार्केट में स्थानांतरण के लिये दबाव बनाया जा रहा है। जबकि एपीएमसी मार्केट के व्यापारी वहां जाने के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं, तो उन्हें यातायात की समस्या का उदाहरण देते हुए प्रांत अधिकारी के माध्यम से नोटिस जारी कर स्थानांतरण के लिये दबाव डाला गया। जबकि प्रांत अधिकारी के नोटिस का कोई मतलब नहीं है।

उसके बाद एपीएमसी मार्केट के व्यापारियों ने अरूण त्रिपाठी की अगुवाई में इस मामले को लेकर वलसाड के स्थानीय विधायक से लेकर मंत्री तक गुहार लगाई कि हम सभी व्यापारियों को स्थानांतरित न किया जाए। क्योंकि यहां के व्यापारियों को दो से तीन महीने तक ही आम का व्यापार करने के लिए मिलता हैं, और बाकी साल भर भाड़ा ही भरते हैं। इसके अलावा आम के किसानों को भलीभांति मालूम कि कौन से व्यापारी की दुकान कहाँ पर हैं। अगर आम के सीजन के दौरान शिप्टिंग किया जाता है तो किसानों के साथ साथ व्यापारियों को भी तकलीफों का सामना करना पड़ेगा, और व्यापारियों को डबल भाड़ा देने के साथ साथ नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। इसके अलावा धमड़ाची एपीएमसी मार्केट में सुविधाओं का अभाव है और हाइवे के कारण एक्सीडेंट होने की संभावना ज्यादा बनीं रहती है और रात को सूनसान हो जाने के कारण व्यापारियों को आने-जाने में डर लगता है। परंतु यह सब दलीलें न ही जिला कलेक्टर को समझ में आई और न ही मंत्री और विधायक को, जबकि यह दलीलें हाई कोर्ट को अच्छी तरह से समझ में आ गई और हाई कोर्ट ने स्थानांतरण पर रोक लगाते हुए 20 जून तक स्टे दे दिया। जिसके कारण वलसाड एपीएमसी मार्केट के व्यापारियों खुशी जताते हुए फटाकड़े फोड़े।
गौरतलब है कि वलसाड शहर में स्थित केरी मार्केट से मशहूर एपीएमसी मार्केट में कई वर्षों से व्यापारी फ्रूट का होलसेल व्यापार करते हैं। इस एपीएमसी मार्केट में कई वर्षों से चेयरमैन पद पर अरविंदभाई पटेल विराजमान हैं। परंतु इनके शासन काल में आज तक वलसाड शहर में स्थित इस केरी मार्केट का कायाकल्प नहीं हो सका है और न ही बुनियादी सुविधाओं में कोई इजाफा हुआ है, हुआ है तो सिर्फ बुनियादी सुविधाओं के नाम पर लॉलीपॉप। इसके बावजूद यहां के व्यापारी बिना किसी आवाज के सालों से व्यापार करते चले आ रहे हैं। परंतु जैसे ही आम का सीजन आता है तो चेयरमैन अरविंदभाई पटेल द्वारा इन व्यापारियों को स्थानांतरण के लिये दबाव बनाया जाता है। और स्थानांतरण के नाम पर प्रति व्यापारी 30,000 रूपया देने का फरमान सुनाया जाता है। जबकि सभी व्यापारी हर महीने मौजूदा दुकान का भाड़ा भरते ही हैं और अतिरिक्त 30,000 रूपया भाड़ा भरना, मतलब एपीएमसी मार्केट के चेयरमैन का जेब गर्म करना जैसा है। वलसाड के एपीएमसी व्यापारियों को यह रास नहीं आया और उन्होंने थक हार कर हाई कोर्ट का सहारा लिया और कोर्ट ने व्यापारियों के हक में फैसला सुना दिया और स्थानांतरण पर रोक लगाते हुए 20 जून तक स्टे का आदेश जारी कर दिया।

Related posts

नहीं थम रही है , प्रदूषण करने वाली कंपनियों की मनमानी

starmedia news

जिला सूचना कार्यालय वलसाड से करियर मार्गदर्शन विशेषांक -2023 अतिशीघ्र प्राप्त किया जा सकता है

starmedia news

વલસાડના ફલધરામાં તિથલ ફાર્મર્સ પ્રોડ્યુસર કંપનીના એગ્રો- ઈનપુટ સેન્ટરનું ઉદઘાટન કરાયું

starmedia news

Leave a Comment